शादी, धोखा, फतवा, जान से मारने की धमकी..! आखिर इतनी कंट्रोवर्शल क्यों रही बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां की जिंदगी
Nusrat Jahan Controversies: नुसरत अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. नुसरत ने निखिल जैन से शादी करके खूब सुर्खियां बटोरी थी, जिनसे उनका साल भर में ही तलाक हो गया.
![शादी, धोखा, फतवा, जान से मारने की धमकी..! आखिर इतनी कंट्रोवर्शल क्यों रही बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां की जिंदगी nusrat jahan love life career and marriage read controversies of Bengali actress and tmc mp शादी, धोखा, फतवा, जान से मारने की धमकी..! आखिर इतनी कंट्रोवर्शल क्यों रही बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां की जिंदगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/d63e68d115e121bb5396080f5630a6181673081561983631_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nusrat Jahan Birthday Special: 8 जनवरी को बंगाली एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां 33 साल की हो गई हैं. नुसरत जहां अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं. अपनी लव लाइफ को लेकर नुसरत ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी. फिलहाल नुसरत अपने तथाकथित पति यशदास गुप्ता और बेटे के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं. बता दें, नुसरत ने निखिल जैन से शादी की थी और साल भर में ही यह शादी टूट गई. नुसरत ने इस शादी को अवैध करार दे दिया था. ये सारी बातें उस वक्त चर्चा में आईं, जब नुसरत प्रेग्नेंट थीं.
मिली थी जान से मारने की धमकी
नुसरत मुस्लिम फैमिली से आती हैं और उनके पति निखिल जैन थे, इसलिए इस शादी को लेकर खूब बवाल मचा था. मौलवियों ने तो नुसरत के खिलाफ फतवा भी जारी कर दिया था. नुसरत उस वक्त भी खूब सुर्खियों में रहीं, जब शादी के बाद वे सोशल मीडिया पर मां दुर्गा का रूप लिए नजर आईं. नुसरत ने मां दुर्गा के अवतार में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिन्हें लेकर खूब विरोध हुआ था. इस मामले में उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिली थी.
View this post on Instagram
नुसरत जब मां बनने वाली थीं, तब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है. उन्होंने तो यह तक भी कह दिया था कि वे 6 महीने से अपनी पत्नी से अलग रह रहे हैं, तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है. इस पर बात करते हुए नुसरत ने कहा था कि उनकी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है, इसलिए वे अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहतीं. उनकी पर्सनल लाइफ के मसले पब्लिक के लिए नहीं हैं.
जानी-मानी सांसद भी हैं नुसरत
बता दें, नुसरत जहां ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से साल 2019 में चुनाव लड़ा था और बंगाल की बशीरहाट सीट से करीब 3.5 लाख वोटों से वे जीती भी थीं. नुसरत ने 2011 की बंगाली फिल्म Shotru से डेब्यू किया था. अब तक वे कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. नुसरत को खोखा 420, खिलाड़ी और सोंधे नमार आगेय जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
सलमान खान के साथ इस फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं ये एक्ट्रेस, 20 साल में बदल गया इतना लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)