काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचाए हुए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें न्यासा बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के गाने कजरारे पर बिजलियां गिरती हुई नजर आ रही हैं. न्यासा का यह वीडियो देख फैंस उनके दीवाने हुए जा रहे हैं, और उनके इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. काजोल की बेटी को स्टेज पर यूं थिरकता देख फैंस उन्हें काजोल से कंपेयर कर रहे हैं. अपने स्कूल के फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए न्यासा ने ऐश्वर्या का गाना चूस किया और उसको अच्छे से परफॉर्म भी किया.

 

न्यासा ने केवल ऐश्वर्या के गाने पर ही कदम नहीं थिरकाए बल्कि उन्होंने मां काजोल के गाने पर भी खूब लटके झटके मारते हुए दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है. एक वीडियो में जहां न्यासा कजरारे पर डांस करती नजर आ रही हैं, तो वहीं दूसरी वीडियो में न्यासा बोले चूड़ियां पर डांस कर रही हैं.

 





 

न्यासा देवगन मीडिया के कैमरे में बेहद कम स्पॉट होती हैं. लेकिन जब भी  दर्शकों को उनकी झलक देखने को मिलती है वह उनके दीवाने हो जाते हैं. मां की तरह सादगी भरा अंदाज लिए न्यासा अभी से ही अपना परचम लहराती नजर आ रही हैं. उनकी इस वीडियो को देख फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले न्यासा देवगन ने बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए भी रामपॉक किया था. इस दौरान काजोल की बेटी काफी स्टाइलिश अंदाज में रैंप पर उतरी थीं. न्यासा का यह अवतार देख दर्शक उनपर अपना दिल हार गए थे.