Orry Awatramani Post: अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में अभी तक कदम नहीं रखा है और वह सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं. नीसा की अपने दोस्तों के साथ आए दिन घूमती रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो नीसा अपने बेस्टफ्रेंड ओरहान अवात्रमणि को डेट कर रही हैं. ओरी ने अब रियूमर्ड गर्लफ्रेंड नीसा देवगन के साथ तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्ट के कैप्शन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है.
ओरी ने एक मिरर सेल्फी शेयर की है. जिसमें एक लड़की का आधा चेहरा नजर आ रहा है. वहीं दूसरी फिल्म में ओरी ने अलग हेयरस्टाइल बनाया हुआ है जिसमें नीसा उनके पीछे खड़ी हुई हैं. हालांकि उन्होंने कैमरे से अपना चेहरा ढका हुआ है. ओरी ने ये फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मुझे अभी छोड़कर मत जाओ, बेबी मैं कोशिश कर रहा हूं.
नीसा ने किया कमेंट
ओरी के फोटोज शेयर करते ही कमेंट्स की लाइन उस पर लग गई थी. ओरी के पोस्ट पर जाह्नवी कपूर ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा- जीटीजी सॉरी. वहीं दूसरी तरफ नीसा ने लिखा- तुम्हे कौन छोड़ सकता है?
बता दें नीसा ने न्यू ईयर और क्रिसमस ओरी के साथ बिताए थे. वह कई बार उनके साथ पार्टी करते हुए नजर आती हैं. नीसा, इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर और ओरी कई बार साथ में पार्टी करते हैं.
नीसा के बॉलीवुड में कदम रखने के फिलहाल कोई प्लान नहीं है. वह अक्सर अपने लुक्स की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ जाती हैं. काजोल ने हाल ही में नीसा के पैपराजी को हैंडिल करने पर तारीफ की थी.
काजोल ने एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में कहा था मैं उन्हें नहीं सिखा सकती कि पैपराजी के साथ कैसे डील करना है. ये उन्होंने अनुभव से सीखा है. नीसा का पहला अनुभव जयपुर में हुआ था. हम बिना सिक्योरिटी के ट्रैवल कर रहे थे. उस समय एक दम बहुत सारे फोटोग्राफर्स आ गए है औवह चिल्लाने लगे. ये देखकर वह डर गई और रोने लगी. मैंने उन्हें तुरंत पकड़ा और कार की तरफ चली गई. बाद में मैंने उन्हें समझाया कि ये उन लोगों की नौकरी है.
ये भी पढ़ें: Ranveer Singh Love Life: दीपिका से पहले चार-चार हसीनाओं से आंखें चार कर चुके थे रणवीर, चौंका देगा हर एक नाम