सलवार सूट पहनने पर ट्रोल हुईं न्यासा देवगन...काजोल की बेटी के संस्कारी अवतार पर यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
Nysa Devgan At Siddhivinayak Temple: स्टार किड न्यासा देवगन सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक्स के चलते काफी सुर्खियों में रहती हैं. नये साल पर न्यासा की पार्टी फोटोज जमकर वायरल हुई थीं.
Nysa Devgan At Siddhivinayak Temple: बॉलीवुड स्टार कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन रविवार को सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपने देसी लुक से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. सोशल मीडिया पर न्यासा की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं.
न्यासा के संस्कारी अवतार से मचा हंगामा
अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन यूं भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल में न्यासा की न्यू ईयर पार्टी फोटोज जमकर वायरल हुई थीं. स्टार किड्स में न्यासा देवगन के भी ग्लैमरस लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं. फिलहाल, न्यासा ने अपने संस्कारी अवतार से सबको चौंका दिया है. मां काजोल के साथ न्यासा सफेद सलवार-सूट पहने सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची थीं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर न्यासा के ड्रेसिंग को देख यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया यूजर्स न्यासा को बोल्ड लुक छोड़ सलवार सूट पहनने पर ट्रोल करते नजर आए. एक यूजर ने लिखा, "क्या लड़की है यार ये.. अब फुल कपड़ो में.. क्यूं?" एक और यूजर ने कहा, ''पिछले कुछ दिनों से बहुत खराब पब्लिसिटी हो रही थी इसकी, पार्टियों में कुछ नशे में तस्वीरें और वीडियो की वजह और अब उसे मम्मी-पापा को पता लग गया तो "कुछ पीआर स्टंट तो करना ही" पड़ेगा इमेज सही करने के लिए....”
नेटिजन्स ने कहा- 'पू बनी पार्वती...'
एक अन्य यूजर ने लिखा, "पू बनी पार्वती!" नेटिजन्स ने न्यासा के न्यू ईयर पार्टी फोटोज पर सवाल उठाते हुए तंज किया, "ऐसा लग रहा है... 31 वाली पार्टी के बाद.. काजोल नहीं चाहती कि Orry के साथ रहे.... क्योंकि इससे देवगन परिवार की छवि खराब हो रही है... घर पर बराबर डाट पड़ी है."
न्यासा सिंगापुर में पढ़ाई कर रही थी और फैंस को उम्मीद है कि काजोल की बेटी भी जल्द बॉलीवुड में कदम रखेंगी. बहरहाल, न्यासा ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी फैन-फॉलोइंग बना ली है. सिद्धिविनायक मंदिर पर कई बार लोगों ने स्टार किड न्यासा से ऑटोग्राफ मांगे.
यह भी पढ़ें- Urfi Javed Pics: 'फाइनली दादा जी मिल गए,' जावेद अख्तर से मुलाकात के बाद उर्फी जावेद ने दिया ये रिएक्शन