अजय देवगन की बेटी भी जल्द फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर सकती हैं. इन दिनों ऐसी खबरें जोरों पर हैं कि कुछ वक्त बाद अजय देवगन अपनी बेटी को बड़े पैमाने पर लॉन्च कर सकते हैं. लेकिन इन सब खबरों पर अब अजय देवगन का रिएक्शन सामने आया है.

अजय देवगन ने कहा कि उनकी बेटी न्यासा फिलहाल बॉलीवुड ज्वाइन नहीं कर रही हैं. इस बाबत अजय देवगन ने कहा, 'फिलहाल न्यासा देश में है और अपनी पढ़ाई कर रही है. अभी तक उसका बॉलीवुड में आने का कोई प्लान नहीं है. लेकिन वो अपना मन बदल भी सकती है.''



बता दें कि अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा इस समय केवल 15 साल की है और सिंगापुर में पढ़ाई कर रही है. ये पहली बार नहीं है जब किसी स्टार किड को लेकर इस प्रकार की खबरें सामने आ रही हैं. वक्त-वक्त पर बॉलीवुड के नामी सितारे अपने बच्चों को फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च करते हैं.

बीते साल जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था तो वहीं इस साल चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में कदम रखेंगी. इसके अलावा शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान को लेकर भी खबरें हैं कि वो भी जल्द फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर सकती हैं.

हालांकि इस बाबत शाहरुख खान ने ये साफ किया है कि सुहाना जिस भी फिल्ड में चाहें अपना करियर बना सकती हैं. लेकिन इससे पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करने पड़ेगी. पिछले दिनों सुहाना को पापा शाहरुख खान के साथ फिल्म सेट्स पर वक्त बिताते हुए कई देखा जा रहा है.




(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)