O Balle Balle Song: सलमान खान (Salman Khan) की 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' के सभी गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. इन गानों में 'नैयो लगदा', 'बिल्ली बिल्ली', 'जी रहें थे हम (प्यार में पड़ना), 'बठुकम्मा', और 'येंतम्मा' जैसे सुपरहिट गानें शामिल है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स 9Film Makers) ने फैंस को एक और धमाकेदार सरप्राइज देते हुए फिल्म का एक और पंजाबी गाना (Punjabi Song) रिलीज कर धमाल मचा दिया है. इस नए सॉन्ग के बोल 'ओ बल्ले बल्ले (O Balle Balle)' है. इस गाने से पंजाबी स्टाइल में दर्शकों को सेलिब्रेशन मिलने की गारंटी है.


'ओ बल्ले बल्ले' एक सेलिब्रेशन नंबर होने के साथ काफी बड़ा और कलरफुल है. फिल्म का ये सॉन्ग ईद के चांद को रौशन कर देगा. इस गाने को सुखबीर ने गाया और कंपोज किया हैं, जबकि गाने के बोल कुमार ने दिए हैं. सॉन्ग में जानी मास्टर ने अपनी बहुत ही शानदार कोरियोग्राफ का जलवा दिखाय है. यह एक एनर्जेटिक सॉंग है, जो कि पंजाबी डांस बीट्स और मॉडर्न फ्यूजन से भरा हुआ है. यह गाना अब रिलीज हो चुका है और इसके रिलीज होने के बाद इस बात की उम्मीद की जा रही है कि यह देश में तूफान ला देगा.



फरहाद सामजी के द्वारा डायरेक्टर 'किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan)' में सलमान खान (Salman Khan) के अलावा पूजा हेगडे (Pooja Hegde), वेंकटेश (Venkatesh), भूमिका चावला, शहनाज गिल (Shehnaaz Gill), राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, पलक तिवारी और जस्सी गिल जैसे सितारे अपना जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस. दर्शकों के लिए इस मूवी को ईद पर रिलीज किया जाएगा. इसके साथ आल वर्ल्ड में ये फिल्म जी स्टूडियो के द्वारा रिलीज की जाएगी.


थिएटर के बाद अब OTT पर भी नही दिखेगा 'कंतारा' का थीम सॉन्ग 'वराह रूपम', जानें वजह