नई दिल्ली: ‘जुड़वा’ के प्रमोशन में जुटे एक्टर वरूण धवन ने अपनी अगली फिल्म ‘अक्टूबर’ के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है. लंबे समय से चल रहे चर्चा के बाद आखिरकार वरूण को ‘अक्टूबर गर्ल’ मिल ही गई. वरूण ने इंस्टाग्राम पर ‘अक्टूबर’ के एक्ट्रेस बनीता की तस्वीर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है.


बनीता ‘अक्टूबर’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. वरूण ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा #October. ये रही ‘अक्टूबर गर्ल’ #shoojitsircar, #ronnielehari, #juhichaturvedi.तस्वीर के लिए थैंक्यू #avigowariker.


 


'जुड़वा-2' के एक्टर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “ये ही है ‘अक्टूबर गर्ल’ जिसकी तलाश हम कर रहे थे.”



आपको बता दें कि बनीता संधु यूके में बतौर मॉडल काम कारती हैं. 12 साल की उम्र से ही उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. बनीता TVC वोडाफोने से काफी मशहूर हुईं थी. बनीता पहले भी डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुजीत सरकार के साथ TVC में काम कर चुकी हैं.


ये पहली बार होगा जब वरूण धवन और सुजित सरकार किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. आपको बता दें कि सुजित ने फिल्म विकी डोनर, मद्रास कैफे और पिकू में बतौर डायरेक्टर काम कर चुके हैं.


ये देंखें बनीता संधु की तस्वीरें.