Sriya Lenka First Indian K Pop Star: ओडिशा की रहने वाली 18 वर्षीय श्रिया लेंका (Sriya Lenka) ने देश का नाम रोशन कर दिया है. मनोरंजन की दुनिया में तहलका मचाते हुए, श्रिया लेंका ने पहली के-पोप (K-Pop) स्टार बनने का कीर्तिमान हासिल किया. कोरियाई पॉप में दिलस्चपी रखने वाली श्रिया ने अपने टैलेंट का प्रमाण बड़े स्तर पर पेश किया और यह खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है. इतना ही नहीं श्रिया लेंका के-पॉप स्टार्स के फेमस नए ग्रुप ब्लैकस्वॉन (Blackswan)के साथ भी जुड़ गई हैं. श्रिया लेंका की इस कामयाबी को लेकर हर तरफ उनकी तारीफों की कसीदे पढे़ जा रहे हैं. 


राउर केला की श्रिया लेंका बचपन से ही कोरियाई म्यूजिक और डांस में काफी दिलचस्पी रखती आई हैं. महज 12 साल की उम्र से श्रिया लेंका क्लासिकल डांस, हिप-हॉप, कंटेपरेरी और फ्री स्टाइल डांस का महारथ हासिल किए हुए हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने Exo'c Growl MV की तरफ रूख किया और उनसे काफी कुछ सीखने का प्रयास किया. जिसमें श्रिया को सफलता भी मिली. लेकिन श्रिया लेंका की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साल 2020 साबित हुई. कोरोना काल के दौरान उन्होंने घर पर ही यूट्यूब वीडियो देखकर काफी प्रैक्टिस की. इस दौरान ऑनलाइन ही श्रिया ने कोरियन सीखने के साथ-साथ वहां के कल्चर को भी अपनाया. इसके बाद ब्लैकस्वान ग्रुप से जुड़ने के लिए श्रिया लेंका ने यूट्यूब पर ही ऑडिशन दिया और बाद में उनके नाम का चयन 4 हजार प्रतिभागियों में से एक के तौर पर हुआ. 










ऐसे मिला ब्लैकस्वॉन में शामिल होने का मौका


दरअसल साल 2020 में के पॉप स्टार बैंड ब्लैकस्वॉन के पुराने मेंबर Hyeme ने इस ग्रुप को अलविदा कह दिया था. उसके बाद ब्लैकस्वॉन के प्रमोटर डी आर म्यूजिक ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से टैलेंट की तलाश जारी कर दी और ग्लोबली ऑडिशन को शुरू कर दिया. ऑनलाइन चली इस पूरी प्रक्रिया में श्रिया लेंका ब्लैकस्वॉन को काफी रास आईं और उनकी इस फेमस बैंड ग्रुप का हिस्सा बनाया गया. श्रिया लेंका के अलावा ब्राजील की गैब्रिएला डालकिन को ब्लैकस्वॉवन ग्रुप के पांचवे और छठवें सदस्य के रूप में चुना गया है. 


Nora Fatehi: कभी दिशा पटानी की डांस टीचर रह चुकी हैं नोरा फतेही, इस सेल्फी से मिला था सबूत


Runway 34: रेंटल प्लान के साथ प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे Ajay Degn की रनवे 34, जानें कितना खर्चा करना होगा