एक्सप्लोरर
Advertisement
बेहद अलग है अनुष्का-वरुण की 'सुई धागा' का लोगो, VIDEO जारी कर किया रिलीज
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'सुई धागा' खासा सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्म का लोगो रिलीज किया गया है. फिल्म का लोगो अपने आप में पहली तरह का लोगो है.
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'सुई धागा' खासा सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में फिल्म का लोगो रिलीज किया गया है. फिल्म का लोगो अपने आप में पहली तरह का लोगो है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में शायद इस प्रकार से किसी फिल्म का लोगो पहली रिलीज किया गया है.
यशराज बैनर तले बन रही फिल्म 'सुई धागा' फिल्म में कहीं न कहीं सिलाई कढ़ाई के ईर्द गिर्द घूमती है, इसलिए इस फिल्म के लोगो को किसी कंप्यूटर पर डिजाइन करवाने की जगह फिल्म की टीम ने इसे सुई धागे से बनवाया है. YRF की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बताया गया है कि किस तरह देश के अलग-अलग कोने से इस फिल्म के लोगो को डिजाइन करवाया गया है.
देश के हर राज्य राजस्थान, उड़ीसा , गुजरात , कश्मीर जैसे राज्यों में हैंडलूम की कला अलग है और उनके कढ़ाई बुनाई का तरीका अलग है. इसलिए देश की विभिन्नता को दर्शाने के लिए इस लोगो को अलग- अलग राज्यों और उसके क्राफ्ट को दिखाया गया है. खास बात ये है कि लोगो के लिए फिल्म की टीम देश के कुछ ऐसे कोनों में भी पहुंचे जिसकी चर्चा मेनस्ट्रीम क्राफ्ट में ज्यादातर सुनाई नहीं देता.
फिल्म में अनुष्का शर्मा एक आत्मनिर्भर कढ़ाईकार महिला का किरदार निभा रही हैं. अपने किरदार को बेहतर करने के लिए फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले कढ़ाई बुनाई सीखी भी है. यशराज बैनल तले बन रही फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं. 'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है. 'सुई धागा' इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion