करण की बहन ट्विंकल खन्ना ने भी इसका टीजर ट्विटर के जरिए शेयर किया. ट्विंकल ने लिखा, ये बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एक बेहद बोल्ड च्वाइस है. ब्लैंक का टीजर देखें यहां..
अहम मुद्दे पर है फिल्म
कुल 50 सेकेंड के टीजर को देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी आतंकवाद के ईर्द-गिर्द घूमती है. टीजर में सबसे पहली आवाज सनी देओल की सुनाई देती है जिसमें वो कहते दिख रहे हैं, आतंकवाद का कोई चेहरा नहीं होता...उसका धर्म सिर्फ पैसा होता है.
वरुण धवन संग HOT डांस मूव्स करती दिखीं कियारा आडवाणी, दोनों का VIdeo हुआ वायरल
टीजर में एक दूसरी आवाज भी सुनाई दे रही है जिसमें एक शख्स खुद को बेकसूर और याद्दाश्त गंवा चुका बता रहा है. टीजर में वो कहता दिख रहा है कि उसे कुछ भी याद नहीं है और लोगों को उसे प्रताड़ित करने की जगह उसकी मदद करनी चाहिए. वहीं, टीजर के अंत में सनी देओल उस शख्स से कहते नजर आ रहे हैं कि वो एक सोसाइड बॉम्बर है.
घूसखोरी की शिकायत के लिए कपिल ने पीएम मोदी को किया था ट्वीट, अब कहा- मैं गलत था
50 सेकेंड के इस टीजर से ये साफ है कि ये फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसके तार आतंकवाद से जुड़े हैं. इसके अलावा फिल्म के प्लॉट को सझने के लिए फैंस को फिल्म के ट्रेलर के आने का इंतजार करना होगा.
आपको बता दें कि करण कपाड़िया एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे हैं. सिंपल कपाड़िया एक नेशनल अवॉर्ड विनर कॉस्ट्यूम डिसाइनर हैं. उन्हें फिल्म रुदाली के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.
In Pics: शादी की खबरों के बीच गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ समंदर में रोमांस करते दिखे फरहान अख्तर
वहीं, फिल्म 'ब्लैंक' की बात करें तो फिल्म में करण कपाड़िया और सनी देओल के अलावा इशिता दत्ता भी नजर आएंगी. साथ ही खबरें हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आ सकते हैं. फिल्म 3 मई को रिलीज होगी.
यहां देखें टीजर