Thackeray Trailer:  नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मचअवेटेड फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में नवाज का अंदाज और हाव-भाव पूरी तरह से बाला साहेब जैसे नजर आ रहे हैं. कुल 2 मिनट 54 सेकेंड के इस ट्रेलर में बाल ठाकरे की जिंदगी के कई पहलुओं को समेटा गया है.


फिल्म में डायलॉग भी काफी शानदार रखे गए हैं. बाला साहेब महाराष्ट्र के दिग्गज राजनेता थे और वहां की जनता पर उनका भरोसा काफी मजबूत था. फिल्म के ट्रेरल में इसकी झलक साफतौर पर देखी जा सकती है कि अपने दौर में उनका व्यक्तित्व कितना सशक्त था.


फिल्म में 90 के दशक की राजनीतिक परिस्थितियों को भी दिखाया गया है जिसमें उन पर बाबरी मस्जिद को गिराने में संदिग्ध भूमिका निभाने का आरोप लगा था. तो साथ ही ये भी दिखाया गया है कि महाराष्ट्र का आम बाल ठाकरे आखिर कैसे राजनीति का बाला साहेब ठाकरे बन जाता है.


फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बाला साहेब ठाकरे के साहस की असल कहानी से पर्दा उठाते हैं.. उनकी सच्चाई और उनका अच्छाई. वो टाइगर जिसने कभी किसी को डराया नहीं.'






फिल्म में तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री मोरार जी देसाई से लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी तक को दिखाया गया है. ट्रेलर से ही ये साफ है कि फिल्म भी उतनी ही दमदार होने वाली है जितना की ट्रेलर है. फिल्म के बाद बाला साहेब की जिंदगी और उनके व्यक्तित्व से जुड़े कई पहलू सामने आएंगे.


ट्रेलर की शुरुआत ही दंगे के एक सीन से होती है. जिसमें हिंदू मुस्लिम विवादित दंगों से जुड़े कई सीन दिखाए गए हैं. साथ ही ठाकरे युग के उद्गम और उसके चरम दोनों को दिखाया गया है.


दमदार डायलॉग




  • जनता के काम के लिए जनता के बीच में जाना पड़ेगा .

  • भीख मांगने से अच्छा है गुंडा बनकर अपना हक जीतना.

  • मैं जब भी कहता हूं जय महाराष्ट्र तो पहले जय हिंद कहता हूं. जय हिंद, जय महाराष्ट्र. मेरे लिए देश सबसे पहले है, राज्य बाद में.

  • मैं सही हूं या गलत इसका फैसला आप नहीं देश की जनता करेगी, क्योंकि मैं सबसे उपर जनता की अदालत को मानता हूं.

  • मेरे कंधे पर जो ये है न वो देश का लोकतंत्र है.


आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अभिजीत पनसे ने किया है. वहीं, इसकी कहानी शिवसेना के ही संजय राउत ने प्रेसेंट कर रहे हैं . कलाकारों की बात करें तो इसमें नवाजुद्दीन के साथ अमृता राव भी नजर आएंगी. फिल्म 2019 में 25 जनवरी के मौके पर रिलीज की जाएगी. फिल्म को हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज किया जाएगा.


यहां देखें ट्रेलर