नई दिल्ली: चंबल की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म 'फेमस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मारधाड़, खून-खराबे से भरपूर ये इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, के के मेनन, जिमी शेरगिल , श्रेया शरन, पंकज त्रिपाठी और माही गिल जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. ट्रेलर की शुरुआत में डायलॉग आता है, इस बार राम सीता को बचाने के लिए एके 47 लेकर पहुंचेगा.


फिल्म में कमजोर और ताकतवर की लड़ाई भी देखी जा सकती हैं तो वहीं प्यार की तलाश भी. जहां एक ओर जिमी शेरगिल अपने प्यार के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं तो वहीं पंकज त्रिपाठी और केके मेनन ताकत की. फिल्म में जैकी श्रॉफ बदले की आघ में जलते दिख रहे हैं तो पंकज त्रिपाठी औरत पर अपने वर्चस्व की जंग लड़ते दिख रहे हैं.



फिल्म के ट्रेलर को इस हिसाब से एडिट किया गया है कि इसे देखकर एक बार में फिल्म की कहानी का अंदाजा लगा पाना जरा मुश्किल लगता है, लेकिन ये साफ हो जाता है कि ये फिल्म चंबल के बिहडों में दबी कई कहानियों का जिक्र करती है.


आपको बता दें कि ये फिल्म 1 जून को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर इसे सोनम-करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. फिल्म का निर्देशन करन ललित भूटानी हैं.


यहां देखें ट्रेलर