The Net Worth Of Sanjay Leela Bhansali: फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं. जब भी संजय अपनी फिल्म लेकर आते हैं तो उनकी फिल्म पर अवॉर्ड्स (Awards) की झड़ी लग जाती है. रचनात्मक फिल्म निर्देशक होने के साथ संजय लीला भंसाली की गिनती बहुत अमीर फिल्मकारों (Film Makers) में की जाती है. आईए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में.
संजय लीली भंसाली का अपना प्रोडक्शन हाउस है. जिसके बैनर तले वो फिल्मों का निर्माण करते हैं. वो अपने प्रोडक्शन हाउस से बेहतरीन मुनाफा कमाते हैं. इस साल जहां बहुत सी फिल्में फ्लॉप हुईं वहीं संजय की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी ने बंपर कमाई की. इसके साथ संजय लीला भंसाली रियलिटीज़ शोज में जज की भूमिका निभाकर भी मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार संजय लीला भंसाली की टोटल नेटवर्थ 940 करोड़ रुपये है.
आलीशान घर
संजय लीला भंसाली मुम्बई के वर्सोवा इलाके में अपने आलीशान घर में रहते हैं. उनके बंगले का इंटीरियर बहुत ही जबरदस्त बताया जाता है. उनके बंगले में संजय के आराम की हर चीज को रखा गया है. उनके इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है.
संजय का कार कलेक्शन
संजय लीला भंसाली कारों के भी शौकीन हैं. उनके पास 1.20 करोड़ रुपये की कीमत की मर्सिडीज बेंज एस क्लास है. इसके अलावा वो 28 लाख रुपये से भी ज्यादा की टोयोटा फॉर्च्यूनर के भी मालिक हैं.
संजय लीली भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) अपनी फिल्म को निर्देशित करने के साथ फिल्म की राइटिंग (Writing), एडिटिंग (Editing) और संगीत (Music) की जिम्मेदारी भी खुद ही उठाते हैं. उनके फैंस को हमेशा उनकी फिल्म का इंतजार रहता है. उनकी पिछली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) हिट रही थी.
Bhojpuri Song: शिकार पर निकले Khesari Lal Yadav, यूपी बिहार में सुनाई दी एक्टर की फायरिंग की गूंज