नीरज चोपड़ा की ओलंपिक में जीत पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, विक्की कौशल से तापसी तक ने खास अंदाज में 'चैंपियन' को दी बधाई
Bollywood Celebs On Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. वहीं नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने भी बधाई दी है.
Bollywood Celebs On Neeraj Chopra Win In Olympic 2024:नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम रौशन कर दिया है. नीरज ने 8 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उनकी ऐतिहासिक जीत का पूरा देश जश्न मना रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी नरीज चोपड़ा की जीत पर खुशी से झूम उठे हैं. विक्की कौशल से लेकर आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह सहित कई सेलेब्स ने चैंपियन को बधाई दी है. बता दें कि ओलंपिक में यह नीरज का दूसरा पदक है.
विक्की कौशल ने नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी
विक्की कौशल नीरज को बधाई देने वाले पहले कुछ सेलेब्स में से एक है. उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज थामे हुए नीरज की एक तस्वीर शेयर की है और लिखा, "सीजन का बेस्ट परफॉर्मेंस, आप हमें हमेशा गौरवान्वित करते हैं भाई!!! नीरज चोपड़ा "
आर माधवन ने भी दी बधाई
वहीं आर माधवन ने स्कोरकार्ड का स्क्रीनशॉट शेयर कर पाकिस्तान के अरशद नदीम और नीरज चोपड़ा को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "क्या शानदार मैच है, ओलंपिक रिकॉर्ड के लिए बधाई अरशद नदीम और रजत पदक नीरज चोपड़ा, दोस्तों, स्पोर्ट आज जीता है.."
नीरज के सिल्वर जीतने पर खुशी से झूमीं रकुल
नीरज को भारत के लिए सिल्वर जीतते देख रकुल प्रीत सिंह बहुत खुश हुईं। उन्होंने पोस्ट किया, "वाह! नीरज, आपने इसे फिर से किया है! अपना दूसरा ओलंपिक पदक हासिल करने पर बधाई! भारत गर्व से झूम रहा है!"
नीरज की जीत को मलाइका ने भारत के लिए गर्व का पल बताया
मलाइका अरोड़ा इस समय ओलंपिक 2024 का लुत्फ उठान के लिए पेरिस में हैं. वहीं मलाइका ने भी नीरज की जीत पर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने पर खुशी जताई. नीरज चोपड़ा की एक क्लिप के साथ, मलाइका ने लिखा, “मेरे भारत के लिए कितना गर्व का क्षण है.नीरज चोपड़ा भी इसे लाइव देखिये.”
राहुल रवींद्रन ने भी नीरज को दी बधाई
तेलुगु निर्देशक और अभिनेता राहुल रवींद्रन पेरिस से विजयी क्षण के गवाह बने. उन्होंने वेन्यू से कुछ तस्वीरें शेयर कीं और 8 अगस्त को एक स्पेशल मेमोरी बनाने के लिए नीरज 'द मेलमैन' चोपड़ा को धन्यवाद दिया.
One of the best days of my life! Will be bugging my grandkids no end on my deathbed with the story of a Parisian evening on the 8th August of 2024. “When thatha was at the stadium(s) to witness two Indian medals on the same day, a World Record and an Olympic Record.” Today will… pic.twitter.com/PGGgEMVotR
— Rahul Ravindran (@23_rahulr) August 8, 2024
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला से अरबाज-शूरा तक इन सेलेब्स ने प्यार को दिया दूसरा चांस