Only Film Offer To Shah Rukh Salman Aamir: शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, तीनों ने एक-दूसरे के साथ तो फिल्मों में काम किया है. अब तक ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जिसमें ये तीनों खान एक साथ दिखाई दिए हों. ऐसा हो सकता था यश चोपड़ा का आइडिया काम कर जाता. दरअसल हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक ऐसी फिल्म रही है जिसके लिए शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान, तीनों को ऑफर मिला था लेकिन बात नहीं बन पाई.
शाहरुख खान और आमिर खान ने फिल्म 'पहला नशा' में स्क्रीन शेयर किया है. वहीं फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' में आमिर खान और सलमान खान साथ दिखे. इसी तरह 'करण अर्जुन', 'हम तुम्हारे हैं सनम' और 'टाइगर 3' में सलमान खान और शाहरुख खान ने साथ काम किया. लेकिन तीनों कभी एक साथ किसी फिल्म में नहीं दिखे क्योंकि ऐसा मौका ही नहीं मिला.
इकलौती फिल्म जो तीनों खान को हुई ऑफर
लेकिन हम आपको आज उस इकलौती फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को एक साथ पर्दे पर लाने की कोशिश की गई थी. आईएमडीबी की मानें तो इस फिल्म को अनुपम खेर डायरेक्ट कर रहे थे जो अपनी कहानी लेकर यश चोपड़ा के पास पहुंचे. लेकिन यश चोपड़ा ने कहा कि वे फिल्म को तभी प्रोड्यूस करेंगे जब फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान बतौर एक्टर होंगे और काजोल, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा बतौर एक्ट्रेस रहेंगी.
क्यों साथ नहीं दिख पाई तिगड़ी?
अनुपम खेर ने यश चोपड़ा की शर्त मानी और तीनों खान के पास ये फिल्म लेकर भी गए. लेकिन शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान अपने ही शेड्यूल में बिजी थे जिसकी वजह से उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया. इसके बाद अनुपम खेर अपनी कहानी लेकर वासु भगनानी के पास पहुंचे जिन्होंने ये फिल्म प्रोड्यूस की.
ये थी स्टार कास्ट
तीनों खान को ऑफर होने वाली ये इकलौती फिल्म 'ओम जय जगदीश थी' जो 2002 में पर्दे पर आई. इसमें अनिल कपूर, फरदीन खान और अभिषेक बच्चन बतौर लीड एक्टर नजर आए थे. वहीं महिमा चौधरी, उर्मिला मार्तोंडकर और तारा शर्मा लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं.
ये भी पढ़ें: Pushpa 2: 'पुष्पा 2' का फर्स्ट हाफ हुआ बनकर तैयार, 'लॉक्ड, लोडेड एंड पैक्ड विथ फायर' के साथ सामने आया नया पोस्टर