Om Puri Struggle: बॉलीवुड के टॉप विलेन की लिस्ट में शुमार एक्टर ओम पुरी ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी एक्टिंग को फैंस आज भी याद करते हैं. ओम पुरी ने बहुत नाम कमाया. लेकिन क्या आपको पता है कि एक्टर ने बचपन से ही बहुत स्ट्रगल झेला है.


चाय की दुकान पर किया काम


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, ओम पुरी ने 7 साल की उम्र से ही स्ट्रगल किया. उनके पिता पर चोरी का आरोप लगा था और वो जेल चले गए थे. इस दौरान उन्होंने चाय की दुकान पर कप और ग्लास धोए. 


जेल चले गए थे पिता


बता दें कि उनके पापा रेलवे में नौकरी करते थे. इसी दौरान उन पर सीमेंट चोरी का आरोप लगा था और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. ओम पुरी ने गरीबी में पटरियों से कोयला इकट्ठा करने का भी काम किया है. उन्हें घर से निकाल दिया गया था तो ट्यूशन पढ़ाकर अपना पेट भरते थे. इतने स्ट्रगल के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी.






बचपन में वो सैनिक बनना चाहते थे. लेकिन धीरे-धीरे एक्टिंग की तरफ उनका झुकाव बढ़ा. कॉलेज में उनके पंजाबी प्ले अनहोनी की काफी तारीफ हुई थी. इसके बाद उन्हें थिएटर ग्रुप में शामिल होने के लिए इंवाइट मिला था. थिएटर करने के दौरान उन्हें 150 रुपये हर महीने मिलते थे. उन्होंने पैसे जुटाकर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में भी हिस्सा लिया. 


इन फिल्मों में दिखे ओम पुरी
ओम पुरी ने चोर मचाए शोर, चाची 420, हेरा फेरी, दीवाने हुए पागल, आक्रोश, स्पर्श, कलयुग, गांधी, डिस्को डांसर, गुमनाम है कोई, मंडी, घायल, मीना बाजार, चुप, आस्था, प्यार तो होना ही था, क्रांति, चोर मचाए शोर, आपको पहले भी कहीं देखा है, चुप चुप के, ढोल, यारियां, वेलकम, मेरे बाप पहले आप, किस्मत कनेक्शन, सिंह इज किंग जैसी फिल्में की हैं.


ये भी पढ़ें- अपनी करोड़ों की कमाई कहां इंवेस्ट करती हैं तमन्ना भाटिया, क्या खरीदी अब तक की सबसे महंगी चीज?