Om Raut On Saif Ali Khan: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 (National Film Awards 2022) में हिंदी फिल्म तानाजी ने जमकर धूम मचाई. आलम यह रहा है कि तानाजी के लिए बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इतना ही नहीं 2 अन्य कैटेगरी में भी तानाजी (Tanhaji) ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बाजी मारी है. इस बीच तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) ने फिल्म में खलनायक की भूमिका अदा करने वाले सुपरस्टार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर बड़ा बयान दिया है. 


तानाजी की सफलता में सैफ का भी हाथ


तानाजी-द अनसंग वॉरियर के डायरेक्टर ओम राउत ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में बताया है ''फिल्म की कामयाबी का श्रेय जितना अजय देवगन को जाता है, उतनी ही सैफ अली खान को भी जाना चाहिए. आप सब जानते हैं कि इस फिल्म में सैफ ने अपनी छवि के विपरीत रोल अदा किया, जो काफी शानदार रहा. नेगेटिव रोल में सैफ अली खान ने अपनी दमदार अदाकारी से सबका ध्यान खींचा. तानाजी में मुगल जनरल उदयभान सिंह राठौड़ का किरदार सैफ ने बखूबी अदा किया. जिसके तहत उनके सपोर्ट के बिना इस फिल्म को हिट नहीं बनाया जा सकता था. ऐसे मैं अजय देवगन के साथ सैफ अली खान की भी तारीफ करता हूं.''


इन कैटेगरी में तानाजी ने मारी बाजी


68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड ओम राउत की तानाजी ने अपना परचम लहराया है. फिल्म को बेस्ट एक्टर के साथ दो अन्य श्रेणी में कामयाबी हासिल हुई है जिसके तहत तानाजी को बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कॉस्ट्यूम फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया है. ऐसे में फिल्म तानाजी (Tanhaji) की इस सफलता से डायरेक्टर ओम राउत (Om Raut) काफी खुश हैं.


Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन


अपने इस क्यूट कॉफी पार्टनर को बेहद मिस कर रहे हैं Kartik Aaryan, क्या आपने उन्हें देखा क्या?