Om Shivpuri Death Anniversary: बॉलीवुड में जितना हीरो को अहमियत दी जाती है, उतना  ही प्यार विलेन को भी मिलता है. इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से गहरी छाप छोड़ी है. एक्टर ओम शिवपुरी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं. उन्हें अपनी एक्टिंग स्किल्स और आइकॉनिंग डायलॉग्स के लिए जाना जाता है. ओम शिवपुरी इंडस्ट्री के खतरनाक विलेन में से एक रहे. उन्होंने थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर भी काम किया. 


एक्टर 175 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. बता दें कि 15 अक्टूबर 1990 को ओम शिवपुरी का निधन हो गया था. लेकिन क्या आपको पता है कि उनके निधन के 7 साल बाद तक भी उनकी फिल्में रिलीज होती रही थीं.


मौत के बाद भी रिलीज होती रहीं फिल्में
फिल्म स्वर्ग, सैलाब, नरसिम्हा (1991), खूनी रात (1991), शांति क्रांति (1991), जुल्म की हुकूमत (1992), किस में कितना दम (1992), पुलिस वाला (1993) आखिरी संघर्ष (1997) जैसी फिल्में उनकी डेथ के बाद भी रिलीज हुई थी. 


बता दें कि एक्टर ने 1971 में फिल्म आषाढ़ का एक दिन से करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद वो कोशिश, नमक हराम, आंधी, खुशबू, शोले, डॉन, किताब, एक ही रास्ता, पति पत्नी और वो, सरकारी मेहमान जैसी तमाम फिल्मों में नजर आए.






पत्नी भी थी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस


पर्सनल लाइफ में उनकी शादी टीवी एक्ट्रेस सुधा शिवपुरी के साथ हुई थी. सुधा शिवपुरी को शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में बा के रोल के लिए जाना जाता है. ओम शिवपुरी के दो बच्चे हैं ऋतु और विनीत शिवपुरी. बता दें कि ओम शिवपुरी ने जालंधर रेडियो स्टेशन में काम करके करियर की शुरुआत की थी. यहां वो सुधा शिवपुरी से मिले थे. यहीं से उनके बीच में प्यार हुआ और फिर उन्होंने शादी कर ली थी. दोनों साथ में दिल्ली आए और NSD से ग्रेजुएशन की.


ये भी पढ़ें- अली फजल-ऋचा चड्डा की न्यू बॉर्न बेटी की पहली झलक आई सामने, एयरपोर्ट पर लाडली को गोद में लिए दिखीं एक्ट्रेस