नई दिल्ली: बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी सैफ अली खान और करीना कपूर खान के घर बेटे का जन्म हुआ है और उसे उन्होंने तैमूर अली खान पटौदी नाम दिया है. करीना कपूर ने आज सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया.


तैमूर अली खान पटौदी नाम का ऐलान होने के साथ ही सैफ-करीना के बेटे का नाम ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. #TaimurAliKhan के साथ कई लोगों ने ट्वीट कर करीना और सैफ को नए मेहमान के आगमन पर बधाई दी है वहीं पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने तैमूर नाम को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं.



फिल्मकार करण जौहर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तारिक फतेह ने लिखा, 'करीना और सैफ के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर आप खुश हैं, एक व्यक्ति जिसने हिंदूओं का जनसंहार किया था? आपके साथ दिक्कत क्या है करण जौहर?'

आपको बता दें कि करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, 'बेबो को लड़का हुआ है...मैं बहुत खुश हूं. #TaimurAliKhan'




करण जौहर ने तारिक फतेह के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तैमूर के नाम पर उठाए जा रहे सवाल पर ट्वीट कर कहा, 'बच्चे का माता-पिता ही उसका नाम चुन सकते हैं या फिर जिसे वे चाहें. फिर दूसरों की राय मायने नहीं रखती है?'



अपने दूसरे ट्वीट में उमर ने कहा कि करीना और सैफ के बेटे तैमूर को खुशनुमा और सेहतमंद जिंदगी की शुभकामनाएं.