Akshay Kumar ने दी हैं लगातार फ्लॉप फिल्में, OMG 2 की रिलीज से पहले जानिए बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब
Akshay Kumar Box Office Flop: अक्षय कुमार की पिछले साल से लगातार फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला जारी है. चलिए उनकी पिछली फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.
Akshay Kumar Box Office Flop: अक्षय कुमार स्क्रीन पर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही हैं. जिसमें रक्षाबंधन, राम सेतु और सेल्फी जैसी बड़ी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इन फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फिल्म का प्रमोशन भी बढ़-चढ़कर किया गया था. हालांकि फिर भी ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं.
अक्षय कुमार की पिछली फिल्में लगातार रहीं फ्लॉप
अक्षय कुमार इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. फिल्म 'सौगंध' से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले अक्षय ने पिछले 32 सालों में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से खिलाड़ी कुमार का लक कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा, यही वजह है कि पिछले कुछ समय से लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. उनकी फ्लॉप फिल्मों पर एक नजर डालते हैं-
बच्चन पांडे
18 मार्च 2022 को रिलीज हुई बच्चन पांडे बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. जो महज 49.98 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
सम्राट पृथ्वीराज
3 जून 2022 को रिलीज हुई सम्राट पृथ्वीराज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. फिल्म ने फैंस को भी काफी निराश किया, यही वजह रही कि ये फिल्म महज 68.05 करोड़ रुपए के लाइफटाइम कलेक्शन पर सिमट गई थी.
रक्षाबंधन
11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई रक्षाबंधन अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी जिससे फैंस को उतनी ही निराशा भी हासिल हुई. रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म महज 44.39 करोड़ का कलेक्शन कर पाई थी.
राम सेतु
25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुई रामसेतु एक एवरेज फिल्म मानी गई. जिससे 71.87 करोड़ की कमाई हुई थी. हालांकि फिर भी 150 करोड़ रुपए में बनी ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी.
सेल्फी
24 फरवरी 2023 में रिलीज हुई सेल्फी का जिसना प्रमोशन किया गया था इस फिल्म से दर्शकों को उतनी ही निराशा हासिल हुई. यही वजह रही कि ये फिल्म एक डिजास्टर मानी गई. 110 करोड़ रुपए के बजट में बनी ये फिल्म महज 16.85 करोड़ कमाई कर पाई थी.
'OMG 2' से ही अब उम्मीद
अक्षय कुमार फिलहाल अपने करियर को फिर पटरी पर लाना चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने 2012 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'ओह माय गॉड' के सीक्वल पर दांव लगाया है. 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार इस फिल्म से भी फैंस खासी उम्मीदें लगाए बैठे हैं. विवादों में घिरी इस फिल्म के ट्रेलर को तो खूब प्यार मिला, लेकिन अब देखना ये होगा ये फिल्म अक्षय की फ्लॉप लिस्ट को खत्म कर पाती है या नहीं.