Akshay Kumar Fees For OMG 2: ओएमजी 2 को रिलीज हुए 7 दिन का वक्त बीत चुका है. गदर 2 से तुलना ना की जाए तो फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसी बीच खबरें सामने आ रही थीं कि इस फिल्म को 150 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है. वहीं खबरें ये भी थीं कि अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए फीस चार्ज की है. अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO अजीत अंधारे ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. अजीत ने बताया है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने एक भी रुपए चार्ज नहीं किए. वहीं फिल्म के बजट को लेकर भी चौंका देने वाली बात बताई.


अक्षय कुमार ने लिया बड़ा रिस्क
ओएमजी 2 को क्रिटिक्स और दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है. जहां अक्षय पर पिछले कुछ समय से लगातार फ्लॉप फिल्में देने का टैग लगा था वहीं ओएमजी 2 उनके लिए एक बड़ा रिस्क थी. फिल्म रिलीज के साथ ही हिट साबित हुई. जिसके बाद अक्षय की फीस को लेकर भी कई सवाल सामने आए. अब वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO अजीत अंधारे इन सभी सवालों के जवाब देते हुए कई अफवाहों से पर्दा उठा दिया है.






अजीत ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बताया, "अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए एक सिंगल रुपए भी नहीं लिया. उन्होंने हमारे साथ फाइनेंशियल और क्रिएटिव रिस्क भी उठाया." वहीं फिल्म के बजट के बारे में बात करते हुए अजीत ने बताया, फिल्म के बजट को बढ़ा-चढ़ा कर बताया गया. मैं और अक्षय काफी वक्त से एक दूसरे को जानते हैं. स्पेशल 26, टॉयलेट एक प्रेम कथा और OMG के पहले पार्ट के वक्त से ही हमारा संबंध है."


अक्षय के बिना नहीं बन सकती थी फिल्म
अजीत ने आगे कहा, "अक्षय के बिना OMG-2 बन ही नहीं सकती थी. किसी एक के लिए ऐसी फिल्म बनाना संभव नहीं था. अक्षय ने इस फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है".


कितना था फिल्म का बजट?
बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय स्टारर इस फिल्म का बजट 50 से 60 करोड़ रुपए है. वहीं इस फिल्म ने अब तक 85 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस हिसाब से फिल्म को हिट माना जा सकता है. वहीं वायकॉम मोशन पिक्चर के CEO ने भी कहा कि फिल्म का बजट 150 करोड़ जितना नहीं था.


यह भी पढ़ें: Ghoomar Box Office Collection Day 1: Gadar 2 की बंपर कमाई के सामने Abhishek Bachchan की Ghoomer का क्या हाल है? जानें पहले दिन का कलेक्शन