OMG 2 BO Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आई हैं. फिल्म में तीनों ने शानदार काम किया है और एक्टिंग की हर कोई तारीफ करते नहीं रुक रहा है. ये फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. जिसे इस तरह से दिखाया गया है कि सब इसकी तारीफ कर रहे हैं. ओएमजी 2 का क्लैश सनी देओल की गदर 2 से हुआ है. जिसका असर इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखने को साफ मिलने वाला है.
ओएमजी 2 को पॉजिटिव और अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं. जो ये फिल्म देख रहा है वह इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. ट्रेड एनालिस्ट ने भी फिल्म को अच्छी रेटिंग दी है. लेकिन उनका कहना है कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना मुश्किल होगा.
वर्ड ऑफ माउथ से बढ़ेगा कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके ओएमजी 2 का रिव्यू बताया है. उन्होंने फिल्म को 4 रेटिंग दी. उन्होंने फिल्म की स्टारकास्ट और कोर्टरुम सीक्वेंस की खूब तारीफ की है. साथ ही उन्होंने कहा- ओएमजी 2 को फिल्म गदर 2 का सामना करना पड़ेगा. यह ऐसी फिल्म नहीं है जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ ओपनिंग करे, बल्कि यह मजबूत वर्ड ऑफ माउथ के साथ आगे बढ़ने की ताकत रखती है.
ये है फिल्म की कहानी
ओएमजी 2 की बात करें तो इस फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी के इर्द-गिर्द घूमती है. उनके बेटे को स्कूल से किसी वजह से निकाल दिया जाता है. जिसके बाद वह स्कूल पर केस करते हैं और मांग करते हैं कि स्कूल में सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए. फिल्म में यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार शिव के दूत बने नजर आए हैं.
गदर 2 की बात करें तो इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी- खासी कमाई कर ली है.सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 को बीट करने वाली है.