OMG 2 Box Office Collection Day 2: शनिवार को चमकी Akshay Kumar की किस्मत, OMG 2 ने दूसरे दिन की अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन
OMG 2 box office collection Day 2: अक्षय कुमार स्टारर 'ओह माय गॉड 2' को दूसरे दिन अच्छा जंप मिला है. पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई आगे बढ़ी है.
![OMG 2 Box Office Collection Day 2: शनिवार को चमकी Akshay Kumar की किस्मत, OMG 2 ने दूसरे दिन की अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन OMG 2 box office collection Day 2 Akshay Kumar movie earns 15 crores on saturday know daywise collection OMG 2 Box Office Collection Day 2: शनिवार को चमकी Akshay Kumar की किस्मत, OMG 2 ने दूसरे दिन की अच्छी कमाई, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/b3e9325a168386de952b6800a22905571691895323539742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OMG 2 box office collection Day 2: अक्षय कुमार स्टारर 'OMG 2' को क्रिटिक्स और ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यही वजह है कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी देखने को मिली. गदर 2 को टक्कर देते हुए ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज की गई है. ऐसे में पहले दिन इस फिल्म ने 10. 26 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब इसका दूसरे दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है.
दूसरे दिन ओएमजी 2 ने की इतनी कमाई
साल 2012 में रिलीज हुई ओएमजी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन भी किया था. यही वजह थी कि इसके दूसरे पार्ट का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे. अब जब फिल्म का सीक्वल रिलीज हो चुका है तो लोग इसे भी खासा पसंद कर रहे हैं. क्रिटिक्स और दर्शक इस फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें कर रहे हैं. यही वजह रही कि फिल्म ने पहले ही दिन 10.26 करोड़ का बिजनेस कर लिया.
वहीं अब दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला है. जिसके चलते फिल्म के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी देखी गई है. सैक्निल्क की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन OMG 2 ने 15.30 करोड़ का बिजनेस किया है. जो इसके पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले ज्यादा ही है. इस तरह फिल्म ने दो दिन में 25.56 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि फिल्म को गदर 2 से तगड़ी टक्कर मिल रही है.
Thank you so much 🙏🏻 https://t.co/T98wF0gC96
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 13, 2023
फिलहाल स्वतंत्रता दिवस के चलते इस बार 5 दिनों का वीकेंड पर रहा है. ऐसे इस लंबे वीकेंड से फिल्म का फायदा मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है.
शिक्षा व्यवस्था को तंज कसती है फिल्म
‘ओएमजी 2’ में अक्षय कुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने लीड रोल में हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग लोगों का दिल जीत रही है जो अपने बेटे के लिए न्याय पाने के लिए शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता दिखाई दे रहा है. वो कांति शरण मुद्गल की भूमिका निभाते हैं, जो भगवान शिव की पूजा में लीन रहता है. फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत के रूप में नजर आ रहे हैं. वहीं यामी गौतम एक वकील का किरदार निभा रही हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)