OMG 2 Box Office Collection Day 4: अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओएमजी' की रिलीज के एक दशक बाद इस सुपरहिट फिल्म की दूसरी इंस्टॉलमेंट 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 'ओएमजी 2' का थिएटर में सनी देओल की 'गदर 2' से सीधा क्लैश रहा.हालांकि अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सजी 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखने में कामयाब रही है.
इसी के साथ फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 43 करोड़ रुपये की शानदार कमाई भी कर ली है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे की कमाई के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं. चलिए जानते हैं 'ओएमजी 2' रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ बटोर सकती है.
'ओएमजी 2' रिलीज के चौथे दिन कितनी कमाई कर सकती है?
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड 2' साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. फिल्म काफी विवादों में भी रही और इसे ‘ए’ सर्टिफिकेट भी दिया गया. वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फिल्म को ऑडियंस ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया और इसी के साथ 'ओएमजी 2' ने अच्छी कमाई भी कर ली. इन सबके बीच फिल्म की कमाई के चौथे दिन के अनुमानित आंकड़े भी आ गए हैं जिसके मुताबिक अक्षय की इस फिल्म ने सोमावर को अपनी रिलीज के पहले दिन यानी शुक्रवार से ज्यादा कमाई की है. डे वाइज आंकड़ों की बात करें तो
- ओएमजी 2’ की ओपनिंग डे की कमाई 10.26 करोड़ रुपये रही थी
- ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के दूसरे दिन 15.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था
- ‘ओएमजी 2’ का तीसरे दिन का कलेक्शन 17.55 करोड़ रुपये रहा.
- वहीं अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 11 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. गौतलब है कि ये आंकड़ा फिल्म की ओपनिंग डे यानी शुक्रवार की कमाई से ज्यादा है.
- इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की चार दिन की कुल कमाई 54.11 करोड़ रुपये हो जाएगी.
'ओएमजी 2' में शिवदूत बने हैं अक्षय कुमार
बता दें कि अमित राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत के अवतार में हैं. 'ओएमजी 2' में यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी के साथ रामायण फेम अरुण गोविल ने भी अहम रोल प्ले किया है. व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी-ड्रामा 2012 की हिट फिल्म 'ओएमजी- ओह माय गॉड!' का सीक्वल है. ये फिल्म के जरूरी सामाजिक संदेश देती है.