OMG 2 Box Office Collection day 5: सनी देओल (Sunny Deol) की ‘गदर 2’ (Gadar 2)  से मिल रहे बेहद टफ कंप्टीशन के बावजूद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘ओएमजी 2’ (OMG 2) भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं और शानदार परफॉर्म भी कर रही है. ठीकठाक ओपनिंग करने के बाद फिल्म की कमाई में वीकेंड पर काफी उछाल देखा गया था.


वहीं फिल्म के लिए "सुपर-सॉलिड सोमवार" रहा और इसने  12 करोड़ से ज्य़ादा की कमाई की.दिलचस्प बात यह है कि ‘ओएमजी 2’ ने सोमवार को अपने ओपनिंग डे से ज्यादा कमाई की. दरअसल पहले दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी शानदार कारोबार किया है.  चलिए जानते हैं ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन कितनी करोड़ कमाए?


‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के 5वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग से सजी फिल्म ‘ओएमजी 2’ सोशल मैसेज देती है. ये फिल्म अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर ‘ओएमजी’ की सीक्वल है. वहीं ‘ओएमजी 2’ को ऑडियंस और क्रिटिक्स का मिक्सड रिव्यू मिला था. वहीं इस फिल्म को सनी देओल की गदर 2 से भी क्लैश का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके ‘ओएमजी 2’ की कमाई में हर दिन इजाफा हो रहा है. फिल्म को 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का भी भरपूर फायदा हुआ और शुरुआती अनुमानों के मुताबिक इसने अपनी रिलीज के बाद से अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के 5वें दिन स्वतंत्रता दिवस पर 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.

  • इसी के साथ ‘ओएमजी 2’ की कुल कमाई 73.67 करोड़ रुपये हो गई है.

  • यानी रिलीज के 5 दिनों में अक्षय कुमार की फिल्म ने 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.


‘ओएमजी 2’ साल 2012 की फिल्म ओएमजी की सीक्वल है
अमित राय द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ओएमजी 2’ अक्षय कुमार और परेश रावल की 2012 की फिल्म ओएमजी - ओह माय गॉड की अगली कड़ी है. पहली इंस्टॉलमेंट में कांजी लालजी मेहता (परेश रावल द्वारा स्टारर) की कहानी दिखाई गई थी जो भूकंप में अपनी दुकान के नष्ट होने के लिए भगवान के खिलाफ मामला दर्ज करता है. वहीं ‘ओएमजी 2’ में पंकज त्रिपाठी को कांति शरण मुद्गल नाम के भगवान शिव के भक्त की भूमिका में दिखाया गया है. अक्षय ने भगवान के दूत की भूमिका निभाई है और यामी गौतम एक वकील की भूमिका में हैं.


यह भी पढ़ें: Rashmika and Vijay: एक बार फिर साथ दिखें रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा, Chill करते हुए दोनों की फोटोज हुई वायरल