OMG 2 Box Office Collection: 'गदर 2' के सामने दिखेगा 'ओएमजी 2' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा? पहले दिन कर सकती है इतनी कमाई!
OMG 2 BO Collection: 'ओएमजी 2' से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छी कमाई हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'फिल्म के एडवांस बुकिंग कलेक्शन में एक लाख टिकट बिके हैं.
OMG 2 Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' सनी देओल की फिल्म गदर 2 के साथ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही फिल्म विवादों से घिर गई थी, लेकिन अब कुछ एडिटिंग के बाद ये रिलीज के लिए तैयार है. वहीं रिलीज से पहले इसके अलग-अलग प्रोमो वीडियोज फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं. फिल्म से अक्षय कुमार को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि एडवांस बुकिंग में फिल्म को अच्छी कमाई हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'OMG 2' ने एडवांस बुकिंग कलेक्शन में एक लाख टिकट बिके हैं. जिसके मुताबिक रिलीज के पहले दिन फिल्म करीब 10 से 11 करोड़ रुपये का क्लेक्शन कर सकती है. हालांकि ये आंकड़े गदर 2 के अनुमानित क्लेक्शन से काफी कम है. ऐसे में कहा जा रहा है कि 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की सीक्वल फिल्म से पिछड़ जाएगी.
View this post on Instagram
'ओएमजी 2' दे पाएगी 'गदर 2' को टक्कर?
'गदर 2' की बात करें तो 9 अगस्त की रात तक 'गदर 2' के लिए 3,91,975 टिकटों की एडवांस बुकिंग हुई. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक गदर 2 पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से 35 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. यहां तक कि कुछ रिपोर्ट्स में ये आंकड़ा 40-45 करोड़ रुपये तक का भी बताया जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्म सनी देओल की फिल्म से मात खा जाएगी.
View this post on Instagram
27 कट्स के बाद रिलीज हो रही OMG 2!
'ओएमजी 2' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जो कि अक्षय कुमार की 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी' का सिक्वल है. फिल्म में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम भी दिखाई देंगी. वे एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगे. ओएमजी 2 टीनएजर्स के बीच सेक्स एजुकेशन की इम्पोर्टेंस पर बेस्ड है. गौरतलब है कि 'OMG 2' अपने सर्टिफिकेशन को लेकर विवाद में फंस गया था जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 27 कट्स सजेस्ट किए, तब जाकर फिल्म को रिलीज करने की इजाजत दी गई.