OMG 2 Gadar 2 Movie Review LIVE: अक्षय की 'ओएमजी 2' की हो रही खूब तारीफ, सनी की 'गदर 2' ने भी जीता ऑडियंस का दिल
OMG 2 Gadar 2 Movie Review Release Live Updates: अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल स्टारर गदर 2 आज सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है.
गदर 2 की रिलीज के बीच सनी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं. सनी देओल हमेशा से मुस्कुराहते हुए या कई बार इमोशनल होते नजर आते हैं. लेकिन फैंस ने उन्हें इतना गुस्सा होते हुए पहली बार देखा होगा. सनी के इस अंदाज की वजह से उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
गदर के प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर रही थी. इस फिल्म में देओल ने पाकिस्तान में जो हैंडपंप उखाड़ा था उसे पाकिस्तानियों को खौफजदा कर दिया था. वहीं गदर 2 में सनी इस बार हैंडपंप उखाड़ते नहीं है बस देखते हैं और पाकिस्तानी दुश्मन पसीना-पसीना हो जाते हैं. गदर एक इमोशन है और गदर 2 देखते हुए ये बात अच्छे से महसूस होती है. जब तारा सिंह पाकिस्तान में दुश्मनों का बैंड बजाता है और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो पूरा थिएटर तालियों से गूंज उठता है. इस बीच फिल्म का रिव्यू भी आ गया है. यहां जानिए कैसी है 'गदर 2'
अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म को फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. वहीं मुबई से ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में फैंस को अक्षय कुमार की ओएमजी 2 के पोस्टर का दूध से अभिषेक करते हुए देखा जा सकता है.
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसे देखते हुए मेकर्स भी खुशी से झूम रहे हैं. वहीं इस बीच एक खबर ने फिल्म की स्टारकास्ट सहित पूरी टीम को बड़ा झटका दिया है. दरअसल रिलीज के कुछ घंटों बाद ही 'गदर 2' ऑनलाइन लीक हो गई है. ये फिल्म एचडी प्रिंट में फ्री डाउनलोड करने और देखने के लिए कई टोरेंट साइट्स जैसे तमिलरॉकर्स, टेलीग्राम, फिल्मीज़िला, मूवीरुलज़ और अन्य पर अवेलेबल है
सेल्फ क्रिटिक्स कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर अपना रिव्यू ट्विटर पर शेयर किया है. केआरके ने लिखा, “अक्षय कुमार की फिल्म OMG2 और यह शानदार है. अक्षय का लुक और एक्टिंग टॉप क्लास है. बाकी सभी कलाकारों ने भी अपने किरदार शानदार ढंग से निभाए हैं. सभी पेरेंट्स को इसे अपने बच्चों के साथ जरूर देखना चाहिए, मैं इस बहुत अच्छी फिल्म को 3स्टार देता हूं.”
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' का क्रेज सेलेब्स के सिर चढ़कर भी बोल रहा है.इस फिल्म के साथ रिलीज हुई 'ओएमजी 2' की एक्ट्रेस यामी गौतम भी सनी देओल की फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'गदर' के हैंडपंप उखाड़ने के सीन को रिक्रिएट करते हुए तस्वीर पोस्ट की है. साथ ही 'गदर 2' की पूरी टीम को शुभकामना भी दी है.
साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओएमजी 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. वहीं अक्षय कुमार ने अपने फैंस से उनकी लेटेस्ट फिल्म सिनेमाघरों में देखने की अपील की है.
क्या बच्चों को सेक्स एजुकेशन दी जानी चाहिए और क्या सेक्स पर बात करना गंदी बात है? इस मुद्दे पर बनी OMG 2 एक शानदार फिल्म है. बहुत वक्त बाद कोई ऐसी फिल्म देखी जिसमें कोई कमी नहीं दिखी. जिसकी राइटिंग कमाल की लगी. फिल्म में कई ऐसे सीन आए जहां थिएटर तालियों से गूंज उठा. फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आ चुका है चलिए जानते हैं कैसी है ये फिल्म- ओएमजी 2 का पहला रिव्यू पढ़ें
'गदर 2' आज थिएटर में रिलीज हो रही है. इस बीच एक फैन ने ट्विटर पर अपना रिव्यू शेयर करते हुए लिखा: "गदर 2 सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. जब अनिल शर्मा ने कहा, ‘शक्तिमान अंगद के पांव जैसा है, चुप रहा और तभी आया जब गदर जैसा इमोशन का बम मिल गया.’ क्या फिल्म है। अनिल शर्मा ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया है. सनी देयोल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में हैं.”
'गदर 2' की एडवांस बुकिंग से खुश अनिल शर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "ईश्वर की असीम कृपा.. गदर2 पर.. 20 लाख टिकट पहले ही बिक गए." प्रशंसकों ने भी अपनी खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। एक प्रशंसक ने लिखा, “वाह सर मजा आ गया.. रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बन गए.” एक अन्य ने लिखा, “ये तो होना ही था सर….” गदर 2 को देश की जनता का प्यार और सपोर्ट मिला है.
मोस्ट अवेटेड सीक्वल में से एक 'गदर 2' फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर यह फिल्म पहले ही फैन्स के बीच काफी चर्चा में है. एडवांस बुकिंग फेज के दौरान फिल्म ने पहले ही 20 लाख टिकटें बेच ली हैं। ये बात डायरेक्टर अनिल शर्मा ने शेयर की. उन्होंने इसे अमेजिंग बताया
बैकग्राउंड
OMG 2 Vs Gadar 2 Release Live: सनी देओल स्टारर फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी 2 बॉक्स ऑफिस पर आज रिलीज हो रही हैं. इसी के साथ फैंस को आज डबल रिलीज की ट्रीट मिली है. ऐसे में दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. ओएमजी 2 और गदर 2 फिल्मों के क्लैश ने काफी बज फभी क्रिएट कर दिया है. हालांकि शुरुआती स्कोरकार्ड से हिंट मिलता है कि 'गदर 2' को 'ओएमजी 2' की तुलना में ज्यादा ओपनिंग मिलने की संभावना हैं.
पहले दिन कितनी कमाई का है अनुमान
दोनों फिल्मों से पहले दिन 40-50 करोड़ रुपये का क्लेक्टिव एक्सपेक्टेड कलेक्शन होने की उम्मीद है. वहीं मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी होने के कारण फिल्मों से 5 दिनों में 200 करोड़ रुपये का क्लेक्टिव कलेक्शन होने की उम्मीद है. अगर फ़िल्में उम्मीद के मुताबिक परफॉर्म नहीं कर पाती हैं तो भी यह बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित 150 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.
'गदर 2' में फिर सनी और अमाीषा की जोड़ी आएगी नजर
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘गदर 2’ साल 2001 की ओरिजन फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा’ का सीक्वल हैं. इसमें सनी देओल ने तारा सिंह और अमीषा पटेल ने सकीना की भूमिका निभाई थी. ‘गदर 2’ में भी एक बार फिर ये जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. दिलचस्प बात ये है कि ‘गदर: एक प्रेम कथा’ उसी दिन रिलीज़ हुई जिस दिन 2001 में आमिर खान की ‘लगान’ रिलीज़ हुई थी. अब 20 साल बाद, इसके सीक्वल को भी एक और बड़े स्टार के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराव का सामना करना पड़ेगा.
अक्षय कुमार की OMG 2 भी एक सीक्वल है
अक्षय कुमार की OMG 2 भी एक सीक्वल है. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है और सेंसर बोर्ड की रिव्यू कमेटी को भेजे जाने के बाद इसमें 27 बदलाव किए गए हैं. बदलावों में से एक अक्षय के कैरेक्टर में है. वह अब फिल्म में भगवान के बजाय भगवान शिव के दूत की भूमिका निभाते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -