OMG 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फिल्म ओएमजी 2 को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ है तब से ये सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म की रिलीज को लेकर कई अटकले आ रही थीं लेकिन आज आखिरकार फिल्म को ओ सर्टिफिकेट मिल गया है और ये 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में इसके साथ ही कुछ बदलाव किए जाएंगे.
रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय कुमार की 12 साल से अभी तक किसी भी फिल्म को ए सर्टिफिकेट नहीं मिला है. आखिरी बार उनकी फिल्म देसी बॉयज को ए सर्टिफिकेट मिला था जो 2011 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. देसी बॉयज में अक्षय के साथ दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और चित्रागंदा सिंह लीड रोल में नजर आए थे.
सेंसर बोर्ड ने जताई थी आपत्ति
ओएमजी 2 की बात करें तो इसे पिछले महीने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन में रिव्यू के लिए भेजा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया था. ये फैसला इसलिए लिया गया था ताकि जिस तरह से आदिपुरुष को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था ठीक वैसा ही इस बार ना हो. दरअसल फिल्म में अक्षय ने भगवान शिव का किरदार निभाया है. अब फिल्म में बदलाव किए गए हैं और उन्हें शिव का दूत दिखाया जाएगा.
ये हुए फिल्म में बदलाव
ओएमजी 2 को अब ए सर्टिफिकेट मिल चुका है. फिल्म में 20 से ज्यादा बदलाव करने के लिए कहा गया है. इस फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन है और इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव बने नजर आते इससे लोगों को आपत्ति होती. इसलिए उन्हें अब फिल्म में शिव के दूत या शिवभक्त के रुप में दिखाया जाएगा.
ओएमजी 2 की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था. पहले पार्ट में अक्षय भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे.
ये भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 13 में बोले शीजान खान- 'सर थोड़ा जहर मिलेगा, खाकर खत्म करते हैं'