OMG 2 OTT Release: बॉलीवुड अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को क्रिटिक के साथ लोगों ने भी बहुत पसंद किया है. अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म के साथ एक ऐसे मुद्दे पर जोर दिया है जिसके बारे में लोग बात करना पसंद नहीं करते हैं. सेक्स एजुकेशन को बहुत ही सही तरीके से इस फिल्म के जरिए दिखाया गया है. ओएमजी 2 पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई थी. फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ 27 कट लगाने के लिए कहा था. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैंस को इंतजार है. जल्द ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी.
ओएमजी 2 की ओटीटी रिलीज को लेकर फिल्म के डायरेक्टर अमित राय ने खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया है कि फिल्म का अनकट वर्जन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.
ओटीटी पर कब होगी रिलीज
ओएमजी 2 की ओटीटी डेट का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. डायरेक्टर ने अभी तक रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी है. नियम के मुताबिक कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के चार हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को चार हफ्ते जैसे ही पूरे होंगे इसे रिलीज कर दिया जाएगा.
किस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
रिपोर्ट्स की माने तो ओएमजी 2 जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. फिल्म के राइट्स जियो सिनेमा ने खरीदे हैं. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.
ओएमजी 2 को लेकर बोल अमित राय
ओएमजी 2 के डायरेक्टर ने पीटीआई से बातचीत में कहा-हमारा दिल टूट गया था क्योंकि हमने ये फिल्म हर किसी के देखने के लिए बनाई थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हमने उनसे यू/ए सर्टिफिकेट देने की विनती की थी लेकिन उन्होंने नहीं दिया. हमने आखिरी तक उन्हें मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन फिर थोड़ा वो आगे बढ़े और थोड़ा हम. फिल्म बदलाव के साथ रिलीज हुई.
ये भी पढ़ें: लगातार उड़ रही प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर Rubina Dilaik ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं लोगों को कयास लगाने....'