OMG 2: 'गदर 2' से क्लैश पर अक्षय कुमार को आई सनी देओल की याद, फिल्म में गाते दिखे ये गाना
OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आपको सनी देओल की गदर 2 की याद आ जाएगी.
![OMG 2: 'गदर 2' से क्लैश पर अक्षय कुमार को आई सनी देओल की याद, फिल्म में गाते दिखे ये गाना OMG 2 scene akshay kumar singing sunny deol gadar 2 song udd jaa kaale kaava song OMG 2: 'गदर 2' से क्लैश पर अक्षय कुमार को आई सनी देओल की याद, फिल्म में गाते दिखे ये गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/1f1c6a141ed97df3b3e54d08b3aba0501691730173842355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OMG 2 Scene: आज सिनेमाघरों में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सनी देओल (Sunny Deol) की टक्कर हुई है. ओएमजी 2 (OMG 2) और गदर 2 (Gadar 2) दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं और दोनों को ही लोगों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. ओएमजी 2 का रिव्यू सामने आ चुका है और इसे क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया है. पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की एक्टिंग की सभी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में एक सीन है जो खूब वायरल हो रहा है. इसका कनेक्शन किसी और से नहीं बल्कि सनी देओल की गदर 2 से है.
ओएमजी 2 में गदर 2 का जिक्र
ओएमजी 2 में गदर 2 का जिक्र है ये सुनकर काफी अजीब लग रहा होगा आपको लेकिन ये सच है. फिल्म में एक सीन है जब अक्षय कुमार गदर का फेमस गाना गाते नजर आ रहे हैं. अक्षय गदर का फेमस गाना उड़ जा काले कावां गाना गाते नजर आ रहे हैं. इसमें कुछ नया नहीं है. कई बार फिल्म में कलाकार दूसरी फिल्मों के गाने गाते नजर आते हैं लेकिन ये खास इसलिए है क्योंकि दोनों फिल्मों की टक्कर एक ही दिन हुई है.
एडवांस बुकिंग में पीछे छूटी ओएमजी 2
एडवांस बुकिंग मे सनी देओल की गदर 2 ने अक्षय कुमार की फिल्म को बहुत पीछे छोड़ दिया है. गदर 2 ने रिलीज से पहले ही 20 लाख टिकट बेच दिए थे. वहीं ओएमजी इसमें गदर 2 से बहुत पीछे है. रिपोर्ट्स की माने तो ओएमजी 2 पहले दिन 10 करोड़ तक का ही बिजनेस कर पाएगी. ये कलेक्शन वीकेंड पर वर्ड ऑफ माउथ की वजह से बढ़ सकता है.
ओएमजी 2 की बात करें तो इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. ये फिल्म एक बहुत जरुरी मुद्दे पर सभी का ध्यान खींचती है. फिल्म सेक्स एजुकेशन पर आधारित है. इस फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है.
ये भी पढ़ें: Disha Patani के बाद अब दिशा धानुका के साथ रिलेशनशिप में हैं टाइगर श्रॉफ! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)