OMG 2 New Song Out: अक्षय कुमार अपकमिंग फिल्म ओह माय गॉड 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर रिलीज हो गया है. गाने भी लगातार रिलीज हो रहे हैं. गुरुवार को फिल्म का एक सॉन्ग हर हर महादेव रिलीज हुआ. ये गाना सावन के महीने में शिवभक्ति में डुबो देने वाला है. गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर गाने की चर्चा हो रही है.
शिव भक्ति में डूबे अक्षय कुमार
इस गाने का म्यूजिक Vikram Montrose ने कंपोज किया है. विक्रम ने ही ये गाना गाया है. शेखर अस्तित्व ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. इस गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करने में मग्न दिखे. साथ ही और भी स्टार्स सभी शिव भक्ति में लीन नजर आए. सभी ने ट्रेडिशनल अटायर पहना हुआ था.
विवादों में फंसीं अक्षय की फिल्म
अक्षय की ये ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में फंसी हुई है. फिल्म के कुछ सीन्स को लेकर यूजर्स ने आपत्ति जताई थी. वहीं सेंसर बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने भी इस फिल्म पर आपत्ति जताते हुए इसे 20 कट्स देने का सुझाव दिया है. साथ ही फिल्म को 'A' यानी एडल्ट सर्टिफिकेट देने की बात भी कही है. हालांकि, CBFC द्वारा सुझाया गया 'A' सर्टिफिकेट फिल्म के मेकर्स को मंजूर नहीं हैं.
बत दें कि फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव बने हैं. वहीं पंकज त्रिपाठी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में यामी गोतम भी नजर आएंगी. यामी फिल्म में वकील की भूमिका में हैं. फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 2012 में ओह माय गॉड का सीक्वल है. ओह माय गॉड में परेश रावल अहम रोल में थे.