OMG 2 Trailer: ‘ओमएजी 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी ने किया इंप्रेस
OMG 2 Trailer Release: कई बदलावों के बाद फाइनली अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
![OMG 2 Trailer: ‘ओमएजी 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी ने किया इंप्रेस OMG 2 Trailer Akshay Kumar Pankaj Tripathi Yami Gautam Film Oh My God Trailer review Video Link OMG 2 Trailer: ‘ओमएजी 2’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, शिव दूत बने Akshay Kumar और भक्त Pankaj Tripathi की जोड़ी ने किया इंप्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/03/cbad8411025daae0d985fa41d857179a1691044733065119_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OMG 2 Trailer Release: फिल्म 'ओएमजी' सुपर-डुपर हिट रही थी. तब से फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं तमाम मुश्किलों के बाद अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का धांसू ट्रेलर फाइनली आज रिलीज हो गया है. 'रख विश्वास' टैग लाइन के साथ 'ओएमजी 2' के ट्रेलर में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की जोड़ी ने धमाल मचा दिया है.
ओएमजी 2' का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है
'शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी' के साथ 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है. वहीं, फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी शरण मुदगल के किरदार में हैं. शरण मुदगल की भगवान में आस्था देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहा है.फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल प्ले किया है.
ट्रेलर को देखकर अंदाजा हो गया है कि इस बार फिल्म में देश की एजुकेशन सिस्टम पर सवाल खड़े किए गए हैं.
View this post on Instagram
'ओएमजी 2' का ट्रेलर है बेहद दमदार
ट्रेलर की शुरुआत में भगवान शिर का अक्श दिखाई देता है और आवाज आती है कि नंदी मेरे भक्त पर विपदा आने वाली है किसी ऐसे शिवगण को ले जाओ जो उसकी रक्षा कर सके. इसके बाद ट्रेलर में कोर्ट रूम सीन आता है जहां कांति शरण मुदगल के नाम को बुलाया जाता है.
इसके बाद जज पूछते हैं कि आरोपी और फरियादी कौन हैं. इसके बाद पंकज त्रिपाठी अपना हाथ उठाते हैं. ट्रेलर में पंकज यानी कांति शरण मुदगल भगवान की आस्था में लीन और अपनी दुनिया में व्यस्त दिखते हैं. उसकी जिंदगी में उसका परिवार और भगवान शिव की अराधना सर्वोपरि हैं.
इसी दौरान एक हादसे में उसके बेटे के साथ कुछ ऐसा घटित हो जाता है कि वो देश की शिक्षा सिस्टम को लेकर अदालत में पहुंच जाता है. इस मुश्किल घड़ी में शिवगण के रूप में अक्षय कुमार उसकी हर मुश्किल में मदद करते नजर आते हैं. ओवरऑल फिल्म का ट्रेलर काफी जबरदस्त है.
लुक की बात करें तो पंकज त्रिपाठी एक आम भक्त के रोल मे खूब जंचे हैं. उनकी आस्था देख रौंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं लंबी जटाओं के साथ माथे पर भस्म लगाए और चेहरे पर मुस्कान और अद्वितिय तेज लिए शिव गण के रूप में अक्षय कुमार भी बेहद दमदार लग रहे हैं. यामी गौतम भी वकील के रोल में खूब जंच रही हैं. वहीं फिल्म के वन लाइनर भी काफी दमदार हैं. सनातन धर्म को लेकर कई ऐसे उपदेश भरे डॉयलॉग हैं जिन पर सिनेमाघरों में ताली बजने की पूरी उम्मीद है.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
अक्षय कुमार की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से टकराएगी. दिलचस्प बात है कि दोनों ही सीक्वल फिल्में हैं और इनके पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी के अलावा इस फिल्म में यामी गौतम, अरुण गोविल गोविंद नामदेव जैसे सितारे नज़र आएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)