Vicky Kaushal Katrina Kaif Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ फैन्स की सबसे फेवरेट स्टार में से एक है, और हर कोई ये जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि वो शादी कब करने जा रही है. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी इस बात को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि वो विक्की कौशल को डेट कर रही हैं. और इन दिनों दोनों को लेकर एक चौंकान्ने वाली खबर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि कैटरीना और विक्की ने सगाई कर ली है. वहीं अब कैटरीना की टीम ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
कैटरीना-विक्की कर रहे हैं डेट
ये तो सभी जानते हैं कि कैटरीना ने हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश की है. लेकिन वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाती है. अक्सर उनके रिलेशनशिप को लेकर कुछ ना कुछ अफवाहें सुनने को मिल ही जाती है. वहीं विक्की ने साल 2019 में, ने ये बताया था कि वो सिंगल है और मिंगल होने के लिए तैयार है। तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि कैटरीना और विक्की को एक-दूसरे में प्यार मिल गया है.
विक्की और कैटरीना ने की सीक्रेट सगाई?
कई मीडिया हाउसों की रिपोर्ट्स के अनुसार कैटरीना और विक्की ने एक सीक्रेट सगाई कर ली है. जैसे ही ये खबर मीडिया को मिली तो इंटरनेट पर भी आग की तरह फैल गई. जबकि ना कैटरीना और ना ही विक्की ने अभी इसपर कोई जानकारी दी है. लेकिन हाल ही में कैटरीना की टीम ने इस पर खुल कर बात की है.
कैटरीना की टीम ने किया खुलासा
जूम एंटरटेनमेंट के साथ एक इंटरव्यू में कैटरीना की टीम के प्रवक्ता ने इस पूरी अफवाह का खंडन किया और खुलासा किया कि कोई रोका नहीं हुआ है. और जल्द ही कैटरीना टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रूस रवाना होने वाली हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग रूस में शुरू करेंगी.
ये भी पढ़ें-