मुंबई: डायरेक्टर और फिल्म मेकर उमंग कुमार ने 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के कंटेस्टेंट्स के सामने नागिन डांस के जरिए अपने एक निराले मजाकिया पक्ष को प्रस्तुत किया. उन्होंने कहा कि लोगों के मन में उन्हें लेकर यह धारणा है कि वह असल जिंदगी में एक बहुत ही गंभीर व्यक्ति हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर उमंग कुमार को 'मेरी काम' और 'सरबजीत' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. ऐसे में जब उन्होंने शो के दौरान अपने निराले और मजाकिया पक्ष को प्रस्तुत किया तो दर्शक तालियां बजाए बिना नहीं रह पाए.


अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ मनाया धोनी का बर्थडे, सामने आई ये बेहतरीन तस्वीर





उमंग ने एक बयान में कहा है, "आपने जो काम किए होते हैं, अक्सर लोग उसी के आधार पर आपके बारे में एक धारणा बना लेते हैं. कई लोग सोचते हैं चूंकि मैंने बायोपिक बनाए हैं, इसलिए मैं एक गंभीर व्यक्ति हूं. 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' के सेट पर मैंने अपने दूसरे पक्ष को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया. मजेदार हिस्सा यह है कि मैंने एंकरिंग के साथ शुरुआत की. और एंकर बनने का मतलब यह होता है कि आप कुछ पागलपन और मस्ती की बातें करें."


'संजू' के रियल लाइफ 'कमली' ने लिखा भावुक लेटर, 'दहाड़ते रहो चीते'





एक सूत्र के अनुसार, एक प्रतिभागी ने उमंग कुमार से एक योगा चैलेंज का आग्रह किया, और वह स्टेज पर पहुंच गए और उन्होंने शीर्षासन किया. उसके बाद एक अन्य प्रतिभागी के अनुरोध पर उन्होंने प्रसिद्ध नागिन डांस भी किया. शांतनु माहेश्वरी और विघ्नेश पांडे की मेजबानी वाले इस शो के निर्णायकों में विवेक ओबराय और हुमा कुरैशी भी शामिल हैं. (एजेंसी इनपुट)


मिथुन के बेटे और पत्नी को अग्रिम जमानत, एक्ट्रेस ने धोखेधड़ी का लगाया था आरोप