पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक: डायरेक्टर उमंग कुमार ने कहा- फिल्म को लेकर परेशान नहीं हूं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित और विवेक ओबेरॉय अभिनीत यह फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले पांच अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है .
मुंबई: निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी फिल्म 'पीएम नरेन्द्र मोदी' का विरोध हो सकता है लेकिन फिल्म के प्रति नकारात्मकता से उन्हें कोई परेशानी नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित और विवेक ओबेरॉय अभिनीत यह फिल्म लोकसभा चुनाव से पहले पांच अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है .
लोकसभा चुनाव के लिये आचार सहिंता लागू होने के चलते कई राजनीतिक दलों ने फिल्म बाद में प्रदर्शित करने की अपील की है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है.
उमंग ने 'पीटीआई के साथ साक्षात्कार में कहा, "मैंने आखों पर पट्टी बांध रखी है. मुझे कोई परवाह नहीं है कि मेरे आसपास क्या हो रहा है और लोग क्या कह रहे हैं. यह निर्माताओं को देखना है. मैं खुद को इससे परेशान नहीं होने देता. जब हमने यह फिल्म करने का फैसला किया तब हम जानते थे कि यह एक बड़ी फिल्म है और लोग इसके बारे में बातें करेंगे, भले ही हम चुनाव के दौरान फिल्म रिलीज करें या नहीं."
उन्होंने कहा, "हम जानते थे कि लोग किसी न किसी तरह इसका विरोध करेंगे. इसलिये मैं हैरान या परेशान नहीं हूं. मैं ट्रोलर की परवाह नहीं करता. काफी लोग इसे पसंद कर रहे हैं और कुछ लोग नहीं."