बर्थडे पर अक्षय कुमार ने रिलीज किया मोस्ट अवेटेड फिल्म Gold का पोस्टर, देखें
अक्षय कुमार ने अपने 50वें जन्मदिन को लेकर कई ट्वीट किए हैं. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' का पोस्टर भी जारी किया.
![बर्थडे पर अक्षय कुमार ने रिलीज किया मोस्ट अवेटेड फिल्म Gold का पोस्टर, देखें On 50th Birthday Akshay Kumar Treats Fans With Gold Poster बर्थडे पर अक्षय कुमार ने रिलीज किया मोस्ट अवेटेड फिल्म Gold का पोस्टर, देखें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/08231535/kite-compressed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार 9 सितंबर को अपना 50वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. 50 साल के हो चुके अक्षय कुमार आज भी बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. अक्षय कुमार ने अपने 50वें जन्मदिन को लेकर कई ट्वीट किए हैं. साथ ही उन्होंने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'गोल्ड' का पोस्टर भी जारी किया.
फिल्म ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार पहली बार एक्सल इंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर के साथ काम कर रहे हैं. गोल्ड का निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं. इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में अभिनेत्री मौनी राय की शुरुआत हो रही है.
फिल्म लंदन में 14वें ओलंपिक खेलों में भारत के स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर पहले ओलंपिक पदक की जीत के बारे में है. यह 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)