Ayushmann Khurana के बर्थडे पर पत्नी Tahira Kashyap ने ताजा की पुरानी यादें, ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर दिखा Mira Rajput का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने बीते दिन अपना बर्थडे मनाया. इस मौके पर उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की. वहीं, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने भी ग्लैमरस तस्वीर शेयर की है.
![Ayushmann Khurana के बर्थडे पर पत्नी Tahira Kashyap ने ताजा की पुरानी यादें, ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर दिखा Mira Rajput का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें On Ayushmann's birthday wife Tahira refreshes old memories Mira Rajput was seen in a glamorous look see pics Ayushmann Khurana के बर्थडे पर पत्नी Tahira Kashyap ने ताजा की पुरानी यादें, ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर दिखा Mira Rajput का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/15/322179d2374776f4d297ae12322addab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) ने बीते दिन यानी 14 सितंबर को अपना 37वां बर्थडे मनाया. इस मौके पर उन्हें परिवार के लोग और फैंस ने जमकर बधाई दी. आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया. सोशल मीडिया पर उनके ये खास तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. ताहिरा की इस पोस्ट पर आयुष्मान के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
ताहिरा ने जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें आयुष्मान ब्लैक कुर्ता में नजर आ रहे हैं. वहीं, ताहिरा ब्लू सूट में खूबसूरत लग रही हैं. इस पोस्ट में उन्होंने आयुष्मान से पहली मुलाकात और टीनएज के दिनों को याद कर आयुष्मान की तारीफ की है. खास बात ये है कि उस समय दोनों महज 19 साल के थे. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया है कि शादी के इतने सालों बाद भी वह आयुष्मान के साथ बेहद खुश हैं." बता दें कि आयुष्मान ने ताहिरा कश्यप से साल 2011 में शादी की थी. दोनों ने एक दूसरे को करीब 11 साल तक डेट किया था. आज इस कपल के दो बच्चे विराजवीर और वरुष्का खुराना हैं.
मीरा राजपूत ने शेयर की ये ग्लैमरस तस्वीर
बॉलीवुड एक्टर शाहीद कपूर(Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मीरा पर्पल कलर के ऑउटफिट में नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
मीरा राजपूत की इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. मीरा बीते दिन मुंबई में एक ज्वैलरी शॉप के लॉन्च पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्हें बेहद खूबसूरत ऑउटफिट में देखा गया. बता दें कि मीरा ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. मीरा राजपूत अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं. मीरा ने शाहीद कपूर से साल 2015 में शादी की थी. इस कपल के 2 बच्चे हैं.
ये भी पढ़ें :-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)