फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर फराह ने कहा, यह केवल इंटरवल है
मुंबई: बॉलीवुड में अपने करियर के 25 साल पूरे होने के मौके पर उत्साहित फराह खान ने सोमवार को कहा कि यह उनके करियर का इंटरवल है. फराह ने ट्वीट कर कहा, "जो जीता वही सिकंदर' को रिलीज हुए आज 25 साल पूरे हो गए. आज इंडस्ट्री में मेरी सिलवर जुबली है और मुझे लगता है कि यह केवल इंटरवल है... अभी दूसरा हिस्सा बाकी है."
1st n ONLY award i win for " Pehla Nasha"! 25 yrs ago n 25 kilos lighter????.. ( that is @SimplySajidK lifting me).. pic.twitter.com/u30poi2x1u
— Farah Khan (@TheFarahKhan) May 22, 2017
फराह ने आमिर खान अभिनीत फिल्म के निर्देशक मंसूर खान के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद मंसूर खान. इस इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने का जश्न मना रही हूं. शुक्रिया 'जो जीता वही सिकंदर'."
फराह ने 1992 में नृत्य निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2004 में फिल्म 'मैं हूं ना' से निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था, जो एक बड़ी हिट साबित हुई थी.
उसके बाद उन्होंने 'ओम शांति ओम' और 'हैप्पी न्यू ईयर' जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया.
फराह ने अपने सफल करियर के लिए दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं बेहद खुशकिस्मत हूं कि मैं पिछले 25 सालों से अपनी पसंद का काम कर पा रही हूं. बॉलीवुड और अपने फैंस से मुझे बेहद प्यार और समर्थन मिला है."