बॉलीवुड के मिस्टर इंडिया अनिल कपूर की फिल्म ‘वो सात दिन’ ने 37 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने बॉलीवुड में अपने फिल्मी सफर की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की. पोस्ट के माध्यम से पुराने दिनों की खट्टी मीठी यादों को शेयर कर अपनी जिंदगी के उसूलों को शेयर किया.


फिल्म ‘वो सात दिन’ के 37 साल पूरे करने के बाद अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने कैरियर के बारे में फैंस को रूबरू कराया. उन्होंने 1983 में रिलीज होनेवाली अपनी फिल्म की यादगार तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “मैं हमेशा की तरह अपने काम में व्यस्त आज भी हूं. अतीत के बारे में सोचने के बजाए वर्तमान पर ध्यान देता हूं. अतीत में चाहे जैसा हुआ हुआ हो मैं कभी पीछे मुड़कर नहीं देखता.” उन्होंने फैंस को आगे बताया, “मेरी फिल्म ‘वो सात दिन’ को 37 साल हो गए हैं. इस दौरान मैंने कई सारी चुनौतियों का सामना भी किया.






चुनौतियों के बीच मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी और हमेशा डटकर मुकाबला किया.” अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अनिल कपूर ने बताया, “मेंने बतौर अभिनेता कैरियर का आगाज किया, फिर स्टार बना. उसके बाद सुपर स्टार भी बना लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया जब मैं फ्लॉप अदाकार की फेहरिस्त में शामिल हुआ. मगर दोबारा अपने काम और मेहनत की बदौलत मैं फिर स्टार बना. लोगों ने पसंद किया और इवरग्रीन अदाकार की पंक्ति में शामिल हो गया.


उन्होंने बताया कि उनकी आलोचना की गई, बहुत कुछ कहा गया लेकिन उनकी जिंदगी में इस तरह की घटनो की कोई अहमियत नहीं और ना ही उन्हें गंभीरता से लेता हूं क्योंकि उन्हें अपनी योग्यता और क्षमता का बखूबी पता है. अनिल कपूर ने 37 साल गुजरने पर बताया, “इस तरह उनकी जिंदगी के 37 सावन बीत गए और उन्हें उम्मीद है कि आनेवाले सालों में मैं ऐसा ही रहूंगा.” आखिर में उन्होंने शुभचिंतकों, फैंस, साथी कलाकार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके साथ सफर में उनका हौसला बढ़ाया. मालूम रहे कि अनिल कपूर की फिल्म ‘वो सात दिन’ 1983 में सिनेमा के पर्दे पर आई थी और उनके साथ नसीरुद्दीन शाह ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.


सरोज खान की हालत में सुधार, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: पारिवारिक सूत्र


लॉकडाउन के दौरान 'रामायण' के 'लक्ष्मण' ने बदला अपना लुक, यहां देखें तस्वीर