मेगास्टार चिरंजीवी के प्रशंसक रविवार को उनका जन्मदिन मनाने के लिए तैयार हैं और इस बीच उनकी आगामी फिल्म की टीम ने घोषणा की है कि अस्थायी रूप से चिरु153 टाइटल वाली तेलुगु फिल्म को गॉडफादर नाम दिया गया है. यह 2019 की मलयालम एक्शन फिल्म 'लूसिफर' की रीमेक है, जिसे पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशित किया था.


टाइटल के साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आया है. पोस्टर में आपको फॉर्मल और टोपी पहने एक आदमी का छाया चित्र देख सकते हैं. यह फिल्म पुरस्कार विजेता मोहन राजा द्वारा निर्देशित, जो अपनी बेहतरीन तमिल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.


फिल्म का विवरण अभी भी गुप्त रखा गया है. राजा ने पटकथा भी लिखी है. इसका संगीत थमन द्वारा तैयार किया जा रहा है.



आपको बता दें कि चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगालथुर में हुआ था और उनका असली नाम कोनीडेला शिव शंकर वरा प्रसाद है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी मां के कहने पर नाम बदलकर चिरंजीवी कर लिया था, जिसका मतलब हमेशा जीवित रहने वाला होता है.


एक्टर की 1980 में सुरेखा से शादी हुई थी, जिनसे इनके तीन बच्चे हैं. इसमें एक बेटा राम चरण तेजा हैं. दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं. राम चरण साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं. हैदराबाद में जन्मे उन्होंने करियर की शुरुआत 2007 में की थी. उनकी पहली फिल्म 'चिरुथा थी.' वो एक्टर होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी हैं.