नई दिल्लीः अभिनेत्री ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वह काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और पायल घोष के बीच चल रहा विवाद खत्म हुआ है. वहीं अब सोशल मीडिया पर ऋचा के राजनीति में उतरने की अटकलें लग रही हैं. जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर सफाई दी है.
दरअसल हाल ही में ऋचा ने तीर और धनुष की एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिसे लेकर ट्विटर पर एक यूजर ने सवाल किया था कि क्या वह शिवसेना ज्वाइन करने का मन बना रही हैं. इसका जवाब देते हुए ऋचा ने कहा था कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है, यह एकदम गलत खबर है. जिसे उन्होंने शेयर किया वह टीम बाण का निशान है.
बता दें कि हाल ही में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने उस मामले में ऋचा सहित दो महिलाओं का नाम भी लिया था. जिस पर ऋचा ने हाल ही में पायल पर गलत, निराधार, अभद्र और अपमानजनक बयान देने के आरोप में मानहानि का मामला दाखिल किया था और इसके साथ ही क्षतिपूर्ति के तौर पर हर्जाने की मांग की थी.
वहीं पायल के वकील नितिन सतपुते ने न्यायमूर्ति ए के मेनन को बताया कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से विवाद सुलझा लिया है और इस संबंध में एक अर्जी दाखिल की है. पायल ने वचनपत्र में कहा वह उस बयान को वापस ले रही हैं जो उन्होंने ऋचा के खिलाफ दिया था और माफी मांगती हैं.
इसे भी पढ़ेंः
रणवीर सिंह की कार का हुआ छोटा सा एक्सिडेंट, डैमेज देखने उतरे अभिनेता का वीडियो वायरल
सुष्मिता सेन से एक फैन ने पूछा- कब करेंगी शादी, अभिनेत्री का आया ये जवाब