Sridevi birth anniversary: बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार और लाखों दिलों पर राज करने वाली श्रीदेवी को 'हवा हवाई' और 'चांदनी' के किरदार के तौर पर आज भी याद किया जाता है. 24 फरवरी, 2018 को अंतिम सांस लेने वाली श्रीदेवी की आज 58वीं जयंती मनाई जा रही है.


श्रीदेवी ने कलर्स सिनेप्लेक्स को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि मां के रूप में वह काफी पोज़ेसिव हो गई थी. उनका कहना था कि 'मैं एक पोज़ेसिव मां होने के बजाय एक बहुत ही प्रोटेक्टिव मां हूं. एक समय था जब मैंने सोचा था कि मेरी बेटियां शादी करके अपनी लाइफ में सैटल हो जाएं, लेकिन मैं यहां पर गलत थी. इसके साथ ही मैं यह भी चाहती थी कि मेरी बेटियां स्वतंत्र रहें और उस पेशे को अपनाएं जिसमें वह अपने पैरो पर खड़ी हो सकें.'






श्रीदेवी ने बताया था कि वह जाह्नवी के बॉलीवुड में आने को लेकर काफी नाराज भी हुई थी. उनका कहना था कि 'जब जाह्नवी ने एक्टिंग को एक प्रोफेशन के तौर पर अपनाया, तो किसी भी मां की तरह मैंने खुद को पोज़ेसिव महसूस किया. मुझे पता है कि इस पेशे ने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, लेकिन जब मुझे उसकी पसंद का पता चला, तो मैं हैरान रह गई.' हालांकि जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क से कुछ समय पहले ही श्रीदेवी की मौत हो गई थी.






श्रीदेवी को फिल्म 'मिस्टर इंडिया' में उनके चार्ली चैपलिन की छाप छोड़ने से लेकर नगीना में एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका निभाने तक के लिए भी याद किया जाता है. वहीं 1996 में निर्माता बोनी कपूर से शादी के बाद उन्होंने फिल्म जगत से दूरी बना ली थी. एक इंट्रव्यू के दौरान उन्होने खुलासा किया था कि अपनी बेटियों जान्हवी और खुशी की परवरिश का ध्यान रखने के कारण उन्होंने फिल्म जगत से ब्रेक ले लिया था. 






इसके अलावा उनका कहना था कि उनकी बेटियों ने ही उन्हें फिल्म जगत में 15 साल बाद वापसी करने के लिए प्रोत्साहित किया था. श्रीदेवी की कमबैक फिल्म 2011 में आई इंग्लिश विंग्लिश थी, जिसका निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था. श्रीदेवी ने चार साल की उम्र में तमिल फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया थे. जिसके बाद वह एक लोकप्रिय अभिनेत्री बन गईं, उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ की कई फिल्मों में काम किया था. 






इसे भी पढ़ेंः
Mirzapur 3 से Heeramandi तक, इन 6 Web Series का दर्शक कर रहे हैं बेसब्री से इंतज़ार


Taapsee Pannu ने अपनी अपकमिंग फिल्म Blurr की पहली झलक की शेयर, किरदार का नाम बताया 'गायत्री'