इत्तेफाक देखिए, 'जुदाई' की रिलीज डेट के दिन ही ‘आखिरी रास्ता’ तय कर रही हैं श्रीदेवी
श्रीदेवी की फिल्म जुदाई 28 फरवरी को 1997 में रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया.
![इत्तेफाक देखिए, 'जुदाई' की रिलीज डेट के दिन ही ‘आखिरी रास्ता’ तय कर रही हैं श्रीदेवी On the day of film Judaai’s release, actresss Sridevi bids adieu to the world इत्तेफाक देखिए, 'जुदाई' की रिलीज डेट के दिन ही ‘आखिरी रास्ता’ तय कर रही हैं श्रीदेवी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/02/28153753/Untitled-collage-191.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: दुनिया से जुदाई का मजा हरेक को चखना पड़ता है और आज इसी जुदाई से श्रीदेवी गुजर रही हैं. ये महज़ इत्तेफाक है कि श्रीदेवी की फिल्म जुदाई जिस तारीख को रिलीज़ हुई थी, उसी तारीख को श्रीदेवी ‘आखिरी रास्ता’ तय कर रही हैं. इस अभिनेत्री ने 24 तारीख को ही दुबई में दुनिया को अलविदा कह दिया था लेकिन आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार हो रहा है. आपको बता दें कि श्रीदेवी की फिल्म जुदाई 28 फरवरी को 1997 में रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया.
आखिरी सफर के लिए श्रीदेवी को जहां दुल्हन की तरह सजाया गया. उनकी जो पहलीत तस्वीर देखने को मिली हैं उसमें ये अभिनेत्री दुल्हन की तरह सजी हुई हैं. लाल बनारसी साड़ी में सजी श्रीदेवी के माथे पर बड़ी बंदी, होंटों पर लिपिस्टिक और गले में हार है. पार्थिव शरीर के पास सफेद फूल पड़े हैं. तस्वीरों से साफ है कि श्रीदेवी अपने आखिरी सफर भी वही जलवा दिखा जिस नज़ाकत के साथ उन्होंने बीते पांच दशक तक बॉलीवुड से लेकर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा को अपना योगदान दिया. अचानक निधन और दुबई से शव लाने में तीन दिन की बर्बादी के बाद भी उनकी खूबसूरती को किसी नज़र लग पाई.
बता दें कि आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई के लोखंडवाला सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. यहां पर सुबह 9 बजे से ही आम लोगों सहित बॉलीवुड और टीवी के बड़े सितारे अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. करीब डेढ़ बजे तक सेलेब्स ने श्रीदेवी का अंतिम दर्शन किया. इस दौरान कोई भावुक हो गया तो कोई फूट-फूट कर रोया. यहां देखिए तस्वीरें
अंतिम दर्शन के बाद श्रीदेवी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. श्रीदेवी का शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ दिखा. यहां पर उनकी दोनों बेटियों सहित पूरा परिवार भी नज़र आया. इसके बाद शव यात्रा शुरू हुई जिसमें श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटी जाह्नवी, अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन कपूर और अनिल कपूर मौजूद रहे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)