मुंबई: आज सलमान खान का जन्मदिन है. आज सलमान की सबसे छोटी बहन अर्पिता शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया. अर्पिता ने सिजेरियन ऑपरेशन के बाद मुंबई के खार स्थित हिंदूजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. अर्पिता के पति आयुष शर्मा‌ ने बताया कि बेटी‌ को जन्म देने के बाद अर्पिता और बेटी दोनों ही स्वस्थ हैं.


ये सब जानते हैं कि सलमान खान बाकी सभी भाई-बहनों में अर्पिता को सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और अर्पिता भी सलामन के बेहद करीब हैं. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि अर्पिता चाहती हैं कि सलमान खान के जन्मदिन को और खास बनाया जाए. माना जा रहा है कि इसीलिए उन्होंने सिजेरियन ऑपरेशन के जरिए एक बच्चे को जन्म देकर सलमान को उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया है.


बता दें कि सलमान की बहन अर्पिता ने साल 2014 में आयुष शर्मा के साथ हैदराबाद के ताज फलकनुमा पैलेस होटल में हुए एक शानदार और भव्य समारोह में शादी कर ली थी. पहले से ही दोनों का एक चार साल का बेटा आहिल है. बाद में जारी किए गये एक बयान में आयुष और अर्पिता ने अपनी खुशी को जाहिर करते हुए कहा, "हमें बताते हुए बेहद खुशी हो रही है ईश्वर की दया से हमें एक बेटी हुई. खुशी के इस खास मौके पर हम अपने परिजनों दोस्तों और सभी शुभचिंतकों को उनकी ओर से मिलने वाले बिना शर्त प्यार के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं."


ये भी पढ़ें-


यूपी फिर से ना जले, इसके लिए की जा रही है ये खास तैयारी


सुसाइड के वक्त घर में अकेले थे कुशल पंजाबी, माता-पिता ने चाबी वाले से खुलवाया दरवाजा