Thangalaan Making Video: साउथ सुपरस्टार विक्रम आज यानि सोमवार को अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'थंगालान' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसी के साथ फिल्म का मेकिंग वीडियो भी सामने आया है. मेकर्स ने विक्रम की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म के पोस्टर और मेकिंग वीडियो रिलीज करने के लिए ये खास दिन चुना है. ये पीरियड ड्रामा फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड स्टोरी है. जिसमें कोलार गोल्ड माइन्स में काम करने वाले वर्कर्स की कहानी को बड़े ही दिलचस्प तरीके से दिखाया जाना वाला है.
मेकिंग वीडियो में दिखा फिल्म का भव्य सेट
इस फिल्म के मेकिंग वीडियो में फिल्म का भव्य सेट नजर आ रहा है. साथ ही विक्रम की फिल्म के लिए की कड़ी मेहनत भी इसमें दिखाई दे रही है. वीडियो की शुरुआत में कैमरा विक्रम का पीछा करता नजर आता है और फिर रोल के लिए वो अपने बालों को सेट करवाते नजर आ रहे हैं. फिल्म में विक्रम का आधा मुंडा सिर भी दिखाई दे रहा है. वहीं फिल्म का भव्य सेट ये बताता है कि ये फिल्म काफी बड़ी और दिलचस्प होने वाली है.
पा रंजीथ ने नया पोस्टर रिलीज करते हुए किया विश
साउथ स्टार विक्रम के बर्थडे पर इस फिल्म के निर्देशक पा रंजीथ ने उनका लेटेस्ट पोस्टर रिलीज किया है. इस फिल्म में विक्रम छोटी जनजाति के नेता का रोल प्ले करते नजर आने वाले हैं. रंजीथ ने ट्विटर पर इस पोस्टर को रिलीज करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'थंगलन को जन्मदिन मुबारक हो. आपको फ्लेश का एक स्लाइस पेश कर रहा हूं. मैं इस बेहतरीन दृश्य के साथ चियान को ट्रीब्यूट देता हूं.'
पोस्टर में दिखा विक्रम का बेहतरीन लुक
इस पोस्टर में विक्रम का बेहतरीन और विराट रुप देखने को मिल रहा है. बता दें कि थंगालन के रोल के लिए विक्रम ने कड़ी मेहनत की है. इस रोल के लिए उन्होंने न केवल अपना वजन कम किया बल्कि अपने फिजिक्स पर भी खूब काम किया है.