स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस असिन ने दिखाई बेटी अरिन की झलक, तिरंगा लहराती आईं नजर
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने अपनी बेटी अरिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अरिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
![स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस असिन ने दिखाई बेटी अरिन की झलक, तिरंगा लहराती आईं नजर On the occasion of Independence Day actress Asin showed a glimpse of daughter Arin स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्ट्रेस असिन ने दिखाई बेटी अरिन की झलक, तिरंगा लहराती आईं नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/b3aa2fccf5e9fccc76b6833a612d689a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने अपनी बेटी अरिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अरिन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में अरिन अपने घर के पीछे गार्डन में तिरंगा लहराती नजर आ रही हैं. असिन ने तस्वीरें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर की हैं. असिन बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आखिरी बार 30 अक्टूबर, 2020 को पोस्ट किया था. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे अरिन गार्डन में तिरंगा लहरा रही हैं. वह साइकिल पर बैठी भी नजर आ रही हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
Instagram पर यह पोस्ट देखें
साल 2016 में की थी शादी
बता दें कि गजनी फिल्म में शानदार एक्टिंग कर रातों-रात बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस असिन थोट्टुमकल ने साल 2016 में राहुल शर्मा के साथ शादी की थी. इसके बाद वह फिल्मों में नजर नहीं आईं.
उनकी आखिरी रिलीज फिल्म साल 2015 में 'ऑल इज़ वेल' थी. असिन ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया था कि वह अब नई फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं.
उन्होंने कहा, "मेरे सभी मीडिया मित्रों के लिए जिन्हें अभी तक मैसेज नहीं मिला है, मैं एक बार फिर दोहरा रही हूं कि मैं अब नई फिल्मों पर काम नहीं कर रही हूं." गजनी फिल्म में उनकी एक्टिंग की आज भी तारीफ की जाती है. इस फिल्म आमिर खान ने भी शानदार एक्टिंग की थी. दर्शक इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Nora Fatehi से झड़प के बाद Bharti Singh ने डांसिंग क्वीन को 'घसीटा' जमीन पर, आप भी देखें वायरल Video
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)