75वें स्वतंत्रता दिवस के दिन भले ही कोविड संकट की वजह से आजादी के जश्न में खलल पड़ा हो लेकिन खुशियों में कोई कमी नहीं आई है. इस खास दिन पर सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी देश की आजादी को लेकर ना सिर्फ गर्व करते हैं बल्कि स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को भी याद कर रहे हैं. 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपनी भावनाओं का खुलकर इजहार किया है. अक्षय कुमार ने बताया कि आखिर वो क्या वजह है जिसकी वजह से एक भारतीय होने के नाते उनका सीना गर्व से फूल जाता है.


कोविड संकट में मिसाल बना है भारत


अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि दुनिया भर में कोविड संकट के दौरान बेहद दर्दनाक तस्वीरें देखने को मिलीं. पूरी दुनिया इस मुश्किल वक्त से गुजर रही है लेकिन भारतीयों ने जिस तरीके से इसका सामना किया है वो पूरी दुनिया के लिए मिसाल है. उधर स्पोर्ट्स में जिस तरह से भारतीय खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं वो भी गर्व करने की वजह देता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में कई देशों में सिविल वॉर जैसी स्थिति है लेकिन हमारे देश में शांति हैं यही हमें अलग बनाता है. हमने स्थिति पर काफी अच्छे से कंट्रोल किया है.



अक्षय को पसंद है देशभक्ति की ये फिल्म


वहीं इस दौरान अक्षय कुमार ने अपनी फेवरेट देशभक्ति फिल्म को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरी फिल्मोग्राफी के बाहर मेरे लिए कौन सी अच्छी देशभक्ति फिल्म है. एक फिल्म थी, हिंदुस्तान की कसम, राजकुमार के साथ. इसमें प्यारा संगीत था और अच्छे गाने भी थे. चेतन आनंद साहब ने बनाई थी. उसके अंदर बहुत अच्छे-अच्छे सीन्स थे. उसमें एक धुन थी. हिंदुस्तान की कसम, ना झुकेगा ये सर, वतन...वो बहुत अच्छा था. तो वो वाली मेरी फेवरेट है.


ये भी पढ़ें-


Independence Day 2021: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया ये पोस्ट, जानिए क्या लिखा


Party Time: फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग हुई खत्म, Kangana Ranaut ने बूडापेस्ट में की टीम के साथ डिनर पार्टी, फिर दिखा एक्ट्रेस का ग्लैमरस अवतार