कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म ‘परी’ की आउटडोर शूटिंग के दौरान कथित तौर पर एक नंगे तार की चपेट में आने से एक फिल्म तकनीशियन की मौत हो गयी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि लीदर कॉम्पलेक्स थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोलबेरिया में शूटिंग स्थल पर यह हादसा हुआ.
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और हम रिपोर्ट का वेट कर रहे हैं. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि करंट लगने से व्यक्ति की मौत हुयी है.’’
अधिकारी ने बताया कि शूटिंग समाप्त होने के बाद शूटिंग स्थल पर एक बांस की झाड़ी में उत्तर प्रदेश निवासी शाह आलम (28) सभंवत: नंगे तार की चपेट में आ गया. बांस की इस झाड़ी में वस्तुओं और मेन कैरेक्टर्स पर रौशनी देने के लिए लाइटें लगायी गयी थी. उन्होंने बताया कि शाह को नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शूटिंग स्थल पर फिल्म की शूटिंग तत्काल रोक दी गयी .
अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ की शूटिंग के दौरान तकनीशियन की मौत
एजेंसी
Updated at:
30 Aug 2017 10:50 PM (IST)
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि लीदर कॉम्पलेक्स थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोरोलबेरिया में शूटिंग स्थल पर यह हादसा हुआ.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -