Arjun Kapoor On Priyanka: फिल्म 'गुंडे' के दौरान देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की वैन के बाहर जाकर एक स्टार चिल्लाता था कि मैडम शॉट रेडी है, जल्दी आइए. जनाब यह शख्स कोई और नहीं बल्कि यह थे हैंडसम हंक बॉलीवुड स्टार अर्जून कपूर. फिल्मफेयर मैगजीन के दौरान प्रियंका चोपड़ा के बारें में अर्जून कपूर ने शेयर की थीं कुछ खास बातें.
प्रियंका मैडम...
शायद ही कोई जानता होगा कि बॉलीवुड एक्टर अर्जून कपूर फिल्म सलाम-ए-इश्क में बतौर अस्सिटेंट डाइरेक्टर काम कर चुके हैं. वह तबसे प्रियंका चोपड़ा को जानते हैं जब वो एक स्टार थीं. अर्जून ने बताया कि फिल्म 'गुंडे' के दौरान जब शॉट रेडी हो जाता था, तो वह प्रियंका की वैनिटी वैन के बाहर जाकर चिल्लाते थे 'मैडम शॉट रेडी है आ जाइए'.
कुछ ऐसा ही एक्सपीरियंस उन्हें फिल्म गुंडे के दौरान भी हुआ. लेकिन फिल्म गुंडे में अर्जून कपूर अस्सिटेंट डायरेक्टर नहीं बल्कि वह तो प्रियंका के अपोजिट हीरो के रोल में थे. वक्त के साथ सबकुछ बदल गया है, लेकिन उनकी और प्रियंका की इक्वेशन नहीं बदली है. टाइम बदल गया है, उनका प्रोफेशन बदल गया है, लेकिन प्रियंका आज भी एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. अर्जून कपूर ने बताया कि उन्होंने और प्रियंका ने गुंडे के सेट पर काम के साथ खूब मस्ती भी की थी. आज प्रियंका उनकी को-स्टार होने के साथ ही उनकी बहुत अच्छी दोस्त भी हैं.
अर्जून हैं खुद के क्रिटिक
अर्जून का मानना है कि वह अपनी फिल्म को कई बार देखते हैं और एक क्रिटिक की तरह जज करते हैं उन फिल्मों में खुद की ही गलतियां निकालते हैं और उस गलती को दूसरी फिल्मों में दोहराने से बचते हैं. यह बात उन्होंने फिल्म गुंडे के दौरान सीखी.