नई दिल्ली: फिल्म 'साहो' में तारीफें बटोरने के बाद अब अभिनेता नील नितिन मुकेश फिल्म 'बाईपास रोड' में नज़र आने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसका नया पोस्टर आज रिलीज हुआ है. इस पोस्टर में दिखायाग या है कि नील नितिन मुकेश डरे-सहमे ह्वील चेयर पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे एक कोई है जिसके चेहरे पर मास्क लगा हुआ है और उसके हाथों में खंजर है.
मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ''One night, one mask, one motive... find out who's behind it all.' (एक रात, एक मास्क, एक मोटिव... एक नंवबर को जानिए कि इसके पीछे कौन है.)
बता दें कि नील नितिन मुकेश के फैंस को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म है की कहानी एक मर्डर की गुत्थी सुलझाने के ईद गिर्द है. कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर रिलीज हुआ जो करीब ढाई मिनट का है और शानदार है.
इस फिल्म में नील नितिन मुकेश के साथ अभिनेत्री शमा सिकंदर दिखाई देंगी. इसके अलावा अभिनेत्री अदा शर्मा भी इसमें दिखेंगी. इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ ये एक्टर रोमांस करते नज़र आएंगे.
इसमें एक रात निल नितिक मुकेश का एक्सीडेंट होता है और उसी रात शमा का मर्डर भी हो जाता है. इसके साथ एक शख्स उसी रात गायब हो जाता है. इस हादसे के बाद कई और हत्याएँ होती हैं. आखिर वो मर्डरर कौन है और उसका मकसद क्या है, यही फिल्म की कहानी है.
'बाईपास रोड' 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन नील के छोटे भाई नमन नितिन कर रहे हैं. इस फिल्म से वो निर्देशन की दुनिया में कदम रखेंगे.